- शिवा पर कसने लगा पुलिस का शिकंजा सूरजपुर के अशफाक पर कब होगी कार्यवाही?
- शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाना और प्रदर्शनी करना शिवा को पड़ा भारी,सुरजपुर के अशफ़ाक भी शिवा के तर्ज करते है काम…पर कब पुलिस का कसेगा शिकंजा?
- क्या अशफ़ाक को उसकी शादी तक का पुलिस दे रखी है मोहलत या शिकायत का इंतजार?…क्या शादी के बाद हो जाएगा वह फरार?
- आलीशान हो सकती है अशफ़ाक की शादी…करोड़ों खर्च होने की उम्मीद…लड़की व लड़का पक्ष का कार्ड आया सामने दोनों के कार्ड में शादी स्थल अलग-अलग क्यों?
-भूपेन्द्र सिंह-
अंबिकापुर, 29 मार्च 2024 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में अवैध तरीके से पैसे कमाने का चलन बढ़ता जा रहा है वहीं यह ऐसा तरीका हैं जिन्हे चिटफंड कहा जा सकता है वहीं सरकार भी इस पर नकेल कसने में नाकाम दिख रही है, पिछले 5 सालों में अचानक अवैध तरीके से पैसे कमाने का चलन बढ़ा है और अब वर्तमान सरकार में भी यह चलन तेजी से आगे बढ़ रहा है, इस समय यदि हम बात करें तो छत्तीसगढ़ में सारंगढ़ का शिवा साहू और सूरजपुर का अशफ़ाक पैसा कमाने को लेकर अखबारों की सुर्खियां बने हुए हैं इनकी कहानी रातों-रात करोड़पति बनने की है, ऐसा कौन सा काम है जिसमें यह रातों-रात करोड़पति बन गए और लोगों का भी यह पैसे दुगना कर रहे हैं? यह राज आज तक पुलिस नहीं पता कर पाई है, सारंगढ़ पुलिस इस मामले को पता करने के लिए कार्यवाही तो शुरू की है पर वही सूरजपुर पुलिस अशफ़ाक के करोड़पति बनने का राज पता नहीं करना चाह रही? क्या यही वजह है कि अशफ़ाक उल्लाह अपने ऊपर कार्यवाही न होने को लेकर आश्वस्त है? ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर इनकी ऊंची पकड़ वर्तमान सरकार में क्या काफी है? जिस वजह से वह इस बात को लेकर लोगों से कहते फिर रहे हैं कि उनके ऊपर कार्यवाही होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है? सूत्रों का यह भी कहना है कि अशफ़ाक पुलिस विभाग को मैनेज कर चुके हैं यही वजह है कि पुलिस विभाग शिकायत का इंतजार कर रही है और अशफ़ाक इसी भ्रम में है कि उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं होगी और ना ही पुलिस उनके गिरेबान पर हाथ डालेगी। पर वही सारंगढ़ पुलिस ने जिस प्रकार से शिवा साहू पर कार्यवाही करके उसके अवैध कमाई का राज जानना चाह रही है उससे एक सवाल फिर खड़ा हो चुका है कि आखिर सूरजपुर पुलिस हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी है?
अशफ़ाक उल्लाह के पास बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर, क्रेटा, दो थार सहित कई महंगी मोटरसाइकिल मौजूद
असफाक उल्लाह के पास कई महंगी विदेशी गाडियां मौजूद है। बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर, क्रेटा, दो थार सहित कई महंगी मोटरसाइकल उनके घर की शान बढ़ाती नजर आती है। असफाक उल्लाह को महंगी गाडि़यों का शौक कुछ ही दिनों से लगा है जबसे उनके पास चिटफंड का पैसा आना शुरू हुआ है। असफाक उल्लाह के महंगे शौक में ही आधे से अधिक लोगों का पैसा खत्म हो चुका है वहीं अब उनके व्यवसाय में पैसे की आवक भी कम हो गई है। असफाक उल्लाह का पूरा व्यवसाय कभी भी डूब सकता है इसकी भी संभावना बढ़ गई है तब वह कैसे लोगों का पैसा लौटाएंगे यह भी अब प्रश्न खड़ा हो रहा है।महंगी गाडि़यों से कुछ का पैसा तो लौटाया जा सकता है लेकिन अधिकांश का पैसा डूब जायेगा इसकी संभावना ज्यादा है।
अशफ़ाक मामले में कार्यवाही की उम्मीद सरगुजा आईजी से
अशफ़ाक मामले में स्थानीय पुलिस कार्यवाही करेगी ऐसा अब लगता नहीं है। बसदेई चौकी क्षेत्र में असफाक उल्लाह का कारोबार लगातार फल फूल रहा है वहीं इस कारोबार में पैसा लगाने वाले डूबेंगे जरूर यह भी तय ही माना जा रहा है फिर भी स्थानीय पुलिस मौन है जिले की भी पुलिस मौन है और असफाक लगातार अपना चिटफंड कारोबार बढ़ा रहा है। अशफ़ाक के चिटफंड कारोबार को अब तभी विराम लग सकेगा जब आईजी सरगुजा ध्यान देंगे यह माना जा रहा है। आईजी मामले में ध्यान दें और पता लगाएं की कहां से रातों रात असफाक उल्लाह के पास जादुई चिराग आया और वह खुद करोड़पति बन गया वहीं औरों को भी वह उनके पैसे दोगुने करने का लालच दे रहा है। अशफ़ाक के व्यवसाय की हकीकत क्या है क्या वह किसी विदेशी ताकत के साथ कोई षडयंत्र कर पैसे कमा रहा है या फिर कोई बड़ा धोखा वह लोगों को देने के फिराक में है। आईजी सरगुजा के ध्यान देने के बाद सच्चाई सामने आ सकती है वहीं यह पता लग सकता है की अशफ़ाक ने अब तक कितने लोगों को ठगा है और आगे वह और कितने लोगों को ठगने जा रहा है। अशफ़ाक के मामले में आईजी सरगुजा को तत्काल संज्ञान भी लेना चाहिए जिस तरह सारंगढ़ पुलिस हरकत में आई है और उसने शिवा साहू पर शिकंजा कसना जारी किया है जो असफाक के तर्ज पर ही व्यवसाय करता चला आ रहा था और वह भी रातों रात करोड़पति बना है। वैसे आईजी सरगुजा से इसलिए भी जल्द जांच और कार्यवाही की अपेक्षा बढ़ गई है क्योंकि अशफ़ाक जल्द ही शादी करके फरार हो सकता है वहीं उसके फरार होते ही उसे ढूंढ पाना फिर मुश्किल होगा और लोगों को उनका पैसा भी मिल पाना नामुमकिन होगा।
अशफ़ाक कार्यवाही से पहले हो सकते हैं फरार इसकी जानकारी पुलिस से ही मिलेगी:सूत्र
अशफ़ाक अपनी गिरफ्तारी से पहले फरार हो सकते हैं और इसकी वह तैयारी कर चुके हैं यह भी सूत्रों का कहना है। बताया जा रहा है की उन्हे पुलिस सूत्रों से ही जानकारी प्रदान की जायेगी की कब उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकने वाली है। असफाक ने अपने लिए पुलिस विभाग में भी गुप्तचर बना रखा है यह सूत्रों का कहना है। असफाक को उसका सूत्र उनकी गिरफ्तारी की जानकारी तब प्रदान कर देगा जब कार्यवाही शुरू होगी और वह फरार हो जायेंगे।
अशफ़ाक को क्या बसदेई पुलिस का है संरक्षण?
असफाक उल्लाह का पूरा कारोबार सूरजपुर जिले के बसदेई पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत संचालित है। बसदेई पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत अवैध कारोबार वैसे ही फलफूल रहे हैं वहीं असफाक उल्लाह के व्यवसाय को भी क्या बसदेई पुलिस का संरक्षण है यह प्रश्न लगातार उठ रहा है क्योंकि असफाक उल्लाह को लेकर कोई भी जांच बसदेई पुलिस करती नजर नहीं आ रही है। वहीं सूत्रों का दावा है की असफाक उल्लाह को यह आश्वासन मिला हुआ है की उसके विरुद्ध कार्यवाही तब तक नहीं होगी जबतक कोई शिकायत सामने नहीं आएगी। वैसे ऐसे मामलों में जब तक शिकायत समाने आती है कई लोगों को आर्थिक नुकसान हो चुका होता है वहीं जब उन्हे एहसाह होता है और शिकायत होती है समाने वाले के पास लौटने को पैसे ही नहीं होते। वैसे बसदेई पुलिस को असफाक उल्लाह मामले में ध्यान देना चाहिए यह एक आर्थिक अपराध भी हो सकता है कि वहीं जांच कर कम से कम व्यवसाय सही है या गलत पुलिस को बताना चाहिए।
काफी भव्य हो सकता है अशफ़ाक के शादी का कार्यक्रम… पहुंच सकते हैं कई भाजपा नेता व पुलिस अधिकारीःसूत्र
अशफ़ाक वैसे तो अपनी शादी के बाद फरार हो जायेगें ऐसी संभावना बढ़ गई है क्योंकि उनका व्यवसाय जिस तरह आगे बढ़ रहा था उसी तेजी से नीचे गिरता जा रहा है लेकिन इसी बीच उनकी शादी की भी खबर सामने आ रही है जो जल्द ही है जिसके कार्ड भी लड़की पक्ष के बंटने लगे हैं और जिसमे भाजपा के बड़े नेताओं सहित पुलिस के बड़े अधिकारी शामिल हो सकते हैं। अशफ़ाक की शादी में होने पर वाला आयोजन काफी भव्य होने होने वाला है वहीं पैसा पानी की तरह बहाया जायेगा यह भी माना जा रहा है आयोजन की तैयारियों को लेकर यह कहा जा रहा है की आयोजन में नेताओं सहित अधिकारियों को बुलाकर यह भी साबित करने का प्रयास अशफ़ाक करने वाले हैं की उन्हे आयोजन में पहुंचने वाले सभी नेताओं अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है और उनके कारोबार पर तब तक आंच नहीं आने वाली जब तक उनके साथ बड़े लोग हैं। वैसे अशफ़ाक के शादी कार्यक्रम में पहुंचने वाले अतिथियों को देखकर समझा जा सकेगा की उन्हे उनके चिट फंड कारोबार में किस किस का सहयोग मिला हुआ है।
पैलेस की जगह अब साधुराम सेवाकुंज में होगा अशफ़ाक का विवाह कार्यक्रम,समाचार प्रकाशन के बाद बदला गया शादी आयोजन का स्थल: सूत्र
अशफ़ाक का व्यवसाय कितना एक नंबर का है इसकी पुष्टि इसी से होता है की समाचार प्रकाशन के बाद से ही असफाक उल्लाह का व्यवसाय भी प्रभावित हो गया है और उसे अपने ऊपर कार्यवाही का भी भय सताने लगा है। अशफ़ाक को कार्यवाही का डर अब आयकर से भी है जो आय से अधिक संपत्ती और आय के जरिए की जांच कर सकती है। असफाक डरा हुआ है यह इस बात से भी साबित होता है की वह अब अपने निजी रहन सहन और अपने शौक सुविधा में कमी कर रहा है और दिखावा बंद कर रहा है जिससे उसके ऊपर शासकीय जांच विभागों की नजर न पड़ सके। ताजा उदाहरण उसके भय का उसके विवाह आयोजन मामले में देखने को मिल रहा है। अशफ़ाक का विवाह पहले अंबिकापुर के महंगे पैलेस में होना तय हुआ था और जिसका उल्लेख उसके ससुराल पक्ष जो होने वाला है के आमंत्रण कार्ड में हो चुका है जो पहले छपकर बंट चुका था और बाद में खबरों के प्रकाशन से अशफ़ाक की सच्चाई सामने आने लगी जिसके बाद अशफ़ाक ने शादी आयोजन स्थल में परिवर्तन कर दिया और अब सूरजपुर के साधु राम सेवा कुंज में शादी समारोह का आयोजन होना तय हुआ है जो अशफ़ाक के तरफ से बांटे जा रहे आमंत्रण कार्ड में स्थल स्वरूप छपा देखा जा सकता है। असफाक ने महंगे पैलेस में विवाह कार्यक्रम इसलिए स्थगित कर दिया क्योंकि यदि वह ऐसा करता है उसकी जांच होनी तय है और फिर वह फंस सकता है। अशफ़ाक का विवाह स्थल बदले जाने का निर्णय लेना साबित करता है की वह अब डरा हुआ है और वह शादी के बाद फरार भी होगा जो सूत्रों का दावा है वह भी सत्य साबित होगा और फिर आम लोगों का करोड़ों रुपए डूब जायेगा जिसकी वसूली फिर असंभव हो जायेगी। अशफ़ाक शादी के बाद फरार होगा इस आशंका को अब बल मिलने लगा है।
क्या पुलिस अशफाक उल्लाह को उसके शादी तक का मोहलत दे रही है?
शिवा साहू भी रातों रात करोड़पति बना और रातों रात ही उसके पास महंगी गाडि़यों का काफिला सा लग गया वहीं उसका रहन सहन शानो शौकत भी रातों रात बदल गया था और वह बड़ा आदमी बन गया था। सुरजपुर जिले के असफाक उल्लाह भी रातों रात ही करोड़पति बना है वहीं उसके पास भी महंगी गाडि़यों का काफिला है साथ ही काफी जमीन भी उसने खरीदी है वहीं वह लोगों का भी पैसा दोगुना कर दे रहा है जो उसको लेकर उसके गुर्गों का कहना है। शिवा साहू के मामले में पुलिस ने संज्ञान ले लिया है और सारंगढ़ पुलिस में उसके ऊपर शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है, वहीं उसके आय के जरिए की भी तलाश पुलिस करने लगी है जबकि सूरजपुर जिले का असफाक उल्लाह अभी भी खुलेआम घूम रहा है वहीं लगातार लोगों को झांसे में ले रहा है वहीं उसकी शादी भी जल्द ही होने पर वाली है। अशफ़ाक लोगों का पैसा दोगुना करने का वादा कर रहा है वहीं वह कैसे दोगुना करने वाला है यह किसी को नहीं पता, यह चिटफंड जैसा मामला है जो बताया जा रहा है और यह भी अब आशंका जाहिर की जा रही है की अशफ़ाक की चूंकि शादी है हाल ही में इसलिए उसे पुलिस ने शादी तक की मोहलत दी है जिससे वह जल्द शादी कर सके और फिर वह फरार हो सके क्षेत्र छोड़कर जिससे उसके चिटफंड व्यवसाय पर छापा पड़ने से पहले वह रफूचक्कर हो सके ऐसा सूत्रों का माना है। शिवा साहू के बाद अशफ़ाक का भी कानून की पकड़ में आना तय है वहीं लोगों का पैसा डूबना भी तय है जो बताया जा रहा है क्योंकि मामला चिटफंड से जुड़ा हुआ है ऐसे में जैसे ही अशफ़ाक की शादी होगी वह क्षेत्र से पलायन कर चुका होगा वहीं उसके बाद उसे ढूढना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा।
क्या अशफाक की सेटिंग बसदेई चौकी प्रभारी ने उच्च अधिकारियों से करवा दी है?
अशफाक का कारोबार भी सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी क्षेत्र अंतर्गत ही संचालित किया जाता है, यह चौकी क्षेत्र वैसे भी अवैध कारोबार और कारोबारियों के लेकर पहले से प्रसिद्ध है कि अशफ़ाक वहीं वर्तमान में पदस्थ चौकी प्रभारी,एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक के कारण हाल फिलहाल में यह चौकी क्षेत्र काफी सुर्खियों में रहता हैं जहां तीन की तिकड़ी जैसा चाहती है वैसा होता है वहीं जिन्हे कुछ भी करना है तीन की तिकड़ी से संपर्क कर वह कर सकता है यह सूत्रों का कहना है। अशफाक का चिटफंड प्रवृत्त का कारोबार भी इसी चौकी क्षेत्र अन्तर्गत संचालित है वहीं उसके कारोबार को लेकर कई बार समाचार प्रकाशन के बाद भी कार्यवाही नहीं होना यह बताता है की कहीं न कहीं यह भी संभव हो सकता है की बड़े अधिकारियों से चौकी प्रभारी ने असफाक उल्लाह की मुलाकात करवा दी हो और जिससे अशफाक को बल मिल गया है और वह निडर होकर अपना चिटफंड कारोबार संचालित कर रहा है। वैसे यह अंदेशा मात्र है वहीं अंदेशा सत्य आधारित हो सकती है इसकी भी संभावना है जो बसदेई पुलिस की कार्यप्रणाली देखकर कहा जा सकता है।
देनदारो को पैसे देने के डर से अशफ़ाक राज्य से चल जाते हैं बाहर अभी फिलहाल है महाराष्ट्र में:सूत्र
अशफ़ाक को लेकर सूत्रों का दावा यह है की उनके कारोबार में गिरावट दर्ज की जा रही है और गिरवावट की वजह से अब पैसा लोगों का वापस कर पाने में उन्हे दिक्कत भी होने लगी है। असफाक उल्लाह से अपना पैसा वापस मांगने वालों की संख्या में इजाफा होने के बाद अब असफाक उल्लाह पैसा वापस कैसे करें इसको लेकर उन्होंने अलग तरकीब निकाली है और जब उनके पास पैसा मांगने वालों की संख्या अधिक हो जाती है वह जिले सहित प्रदेश से बाहर चले जाते हैं और संपर्क करने वालों को बाद में आने को कहते हैं। असफाक लेनदारों से खुद को इसी तरह बचा पा रहे हैं। असफाक फिलहाल फिलहाल महाराष्ट्र में हैं और वहीं से लेनदारों को बाहर होने का बहाना बताकर टाल रहे हैं यह सूत्रों का दावा है। वैसे असफाक का व्यवसाय फिलहाल इसलिए भी प्रभावित हुआ है क्योंकि उनके पास पैसे लगाने वाले ऐसे लोगों की कमी हुई है जो लालच में पैसे दोगुने करने के लालच में पैसे लगाएं वहीं उन्हे वापस करना पहले वालो का ज्यादा पड़ रहा है और चिटफंड व्यवसाय में यही पर आकर व्यवसाय ठप्प हो जाता है जब पैसे की आवक कम हो जाती है और देनदारी अधिक हो जाती है। और अंत में इसी तरह धीरे धीरे व्यवसाय डूब जाता है और लोगों का भी पैसा डूब जाता है। अभी फिलहाल अपने गुर्गो के साथ अपनी लाजरी व मांगी कार से महाराष्ट्र घूम रहे है।