चंडीगढ़,29 मार्च 2024 (ए)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अमरूद मुआवजा घोटाले में इसी हफ्ते में जो छापेमारी की थी उसके तहत करीब 3.89 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। यह छापेमारी फिरोजपुर, मोहाली, बठिंडा, बर नाला, पटि याला और चंडीगढ़ में की गई थी। नकदी के अलावा आपत्तिजनक साक्ष्य, संपत्ति के दस्तावेज, मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। ध्यान रहे कि ईडी ने विभिन्न जगहों पर यह छापेमारी ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की ओर से एमयर की जाने वाली जमीन पर फर्जी तरीके से अमरूदों के बाग दिखाकर करोड़ों रुपये का मुआवजा हासिल करने के चलते आइएएस अधिकारियों, बागवानी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों, प्रापर्टी डीलरों, सरपंचों, पंचों, पटवारियों, सीए के घरों पर की गई। मामला 2016 का है जब ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमएडीए) ने आईटी सिटी के पास एयरोट्रोपोलिस आवासीय परियोजना और उसी जिले में एक एयरोसिटी स्थापित करने के लिए एसएएस नगर (मोहाली) के विभिन्न गांवों की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की थी।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …