अम्बिकापुर,29 मार्च 2024 (घटती-घटना)। 30 लीटर महुआ शराब के साथ गांधीनगर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बकिरमा बटुआबुड़ा निवासी जयंती कुजूर महुआ शराब तैयार कर बिक्री करने का काम काफी दिनों से कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर गांधीनगर पुलिस ने शुक्रवार को महिला के घर छापेमारी कर उसके कजे से 30 लीटर महुआ शराब जत किया है। जिसकी कीमत 3 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
