अम्बिकापुर@ताइक्वांडो क्लब का गठन,95 बच्चे ले रहे हैं प्रशिक्षण

Share


तीन दिवसीय नेशनल केरोगी रेफरी सेमिनार पुलिस विभाग एवं ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में हुआ संपन्न

अम्बिकापुर 28 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। स्थानीय पुलिस लाइन अंबिकापुर में तीन दिवसीय नेशनल केरोगी रेफरी सेमिनार पुलिस विभाग एवं ताइमंडो संघ के तत्वाधान में संपन्न हुआ ।
विदित हो कि 15 से 27 दिसंबर तक स्थानीय महिला थाना के पास ताइमंडो क्लब का गठन किया गया है ।जिसमें प्रातः एवं शाम को बालक एवं बालिकाओं को ताइमंडो का प्रशिक्षण प्रशिक्षक पुलिस विभाग के आरक्षक राधेश्याम मानिकपुरी के द्वारा लगातार दिया जा रहा है जिसमें अभी तक कुल 95 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।
प्रशिक्षण के दौरान ही बच्चों में कंपटीशन की भावना एवं उनको कलर बेल्ट प्रदान करने के लिए परीक्षा आयोजन किया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय रेफरी ए. टी. राजीव विशेष रुप से बेंगलुरु से आकर 3 दिनों तक लगातार प्रशिक्षण एवं सेमिनार उनकी उपस्थिति में संपन्न हुआ इस परीक्षा में कुल 84 बच्चों ने भाग लिया जिसमें सभी 84 बच्चों को कलर बेल्ट प्राप्त हुआ और उसी में से 35 बच्चों को राष्ट्रीय रेफरी का प्रशिक्षण प्राप्त किए। 27 को पुलिस अधीक्षक अमित कांबले के मुख्य अतिथि में इस कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा इस दौरान उनके द्वारा कहा गया कि इस प्रकार का प्रशिक्षण सत्र यहां लगातार चलता रहेगा एवं उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दिया साथी ही प्रशिक्षक एवं बाहर से आए अंतरराष्ट्रीय रेफरी राजीव को यहां आकर अपना समय देने के लिए आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि वह इसी प्रकार का सहयोग प्रदान करते रहेंगे इसी दौरान बच्चों के परिजनों के द्वारा पुलिस अधीक्षक सरगुजा से मांग किया गया कि प्रशिक्षण सत्र को बच्चों की संख्या ज्यादा होने से प्रशिक्षण का समय 2 घंटे से बढ़ाकर 3 घंटे किया जाए इस पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री अमित कांबले ने तत्काल निर्देश देकर बच्चों के प्रशिक्षण सत्र को 3 घंटे प्रातः एवं 3 घंटे शाम को करने का आदेश प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी को दिया । इस अवसर पर जिला सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्पेशल ब्रांच राकेश पाटनवार नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा सेनानी नगर सेना श्री एस के कठोतिया जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी देवेंद्र सिन्हा छत्तीसगढ़ ताइमंडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको सहायक उपनिरीक्षक शंकर कश्यप एवं बड़ी संख्या में बच्चों के परिजन उनके माता-पिता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सहायक उप निरीक्षक अभय तिवारी के द्वारा किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply