नई दिल्ली,24 मार्च 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है । राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है । इस बीच एक और नाम सुर्खियों में आ गया है । वह नाम है मारे गए कुख्यात चंदन तस्कर और डाकू वीरप्पन का । दरअसल वीरप्पन की बेटी विद्दा रानी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं । विद्या रानी ने कहा कि वह तमिलनाडु के कृष्णागिरि निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ।
उन्होंने कुछ दिन पहले भाजपा से इस्तीफा दे दिया था । विद्या रानी ने एक बयान में कहा कि वह नाम तमिलर काची के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी । उन्होंने कहा कि उनके पिता लोगों की सेवा करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए जो तरीका चुना वह उचित नहीं था। उन्होंने कहा कि वह लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आई हैं ।
क्या करती हैं विद्दा रानी
विद्या रानी पेशे से वकील हैं वह एक एक्टिविस्ट भी हैं और आदिवासियों और दलितों के हित के लिए काम करती रही हैं । कुख्यात डाकू वीरप्पन 2004 में तमिलनाडु पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मुठभेड़ के दौरान मारा गया था । ख्छ्वक्क में शामिल होने के बाद उन्हें भाजपा यूथ ब्रिगेड में उपाध्यक्ष बनाया गया था । लेकिन हाल ही में अभिनेता-निर्देशक सीमान के नेतृत्व वाले एनटीके में शामिल होने के लिए उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।
Check Also
रीवा@ समोसे में मिली छिपकली,खाने से बच्चे की तबीयत हुई खराब
Share रीवा,08 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के रीवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया …