भाजपा नेता की अक्टूबर 2023 में हुई थी हत्या
राजनांदगांव,24 मार्च 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के मानपुर ब्लाक के औंधी से लगे ग्राम सरखेड़ा निवासी भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या के मामले में एनआइए ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव से पहले 20 अक्टूबर 2023 को गांव में ही भाजपा नेता बिरझू तारम की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जब बिरझू अपने घर के पास दुर्गा पंडाल से पूजा कर लौट रहे थे।
सीएम साय को पत्र लिखकर एनआइए से की थी जांच की मांग
इस घटना के बाद भाजपा नेताओं ने टारगेट किलिंग का आरोप लगाया था। जिसके बाद मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी व राजनांदगांव जिले के साथ राजधानी तक राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई थी। मोहला-मानपुर सहित प्रदेश के अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भाजपा नेताओं के हत्याकांड के बाद सांसद संतोष पांडे ने टारगेट किलिंग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर एनआइए जांच की मांग की थी। इस मामले में मुख्यमंत्री साय की सहमति के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआइए ने इन हत्याकांड को लेकर जांच शुरू कर दी है। दो दिन पहले ही एनआइए की टीम मानपुर व औंधी में घटना के संबंध में जानकारी लेने पहुंची है।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह ने इसकी पुष्टि कर बताया कि मामले की जांच एनआइए की टीम कर रही है।
