कोलकाता@महुआ मोईत्रा का सीबीआई पर आरोप

Share


कोलकाता,24 मार्च 2024 (ए)।
तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा का दावा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई चुनाव प्रचार में बाधा पहुंचा रही है। महुआ ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है, इसके मुताबिक सीबीआई लोगों में उनके खिलाफ नकारात्मक धारणा बनाने का काम कर रही है। टीएमसी ने महुआ को पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। महुआ को सवाल के बदले पैसे (कैश फॉर म्ेरी) मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने दोषी पाया था, जिसके बाद बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया था।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बिहार में कांग्रेस का आक्रामक रुख

Share सफेद टी-शर्ट,बेगूसराय की सड़कें और राहुल-कन्हैया की जोड़ी:नई दिल्ली,07अप्रैल 2025 (ए)। लोकसभा में नेता …

Leave a Reply