बीजापुर,23 मार्च 2024(ए)। बीजापुर जिला मुख्यालय में चुनाव ड्यूटी में लगे एक एएसआई का शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में शराबी एएसआई राहगीरों के साथ बदतमीजी कर रहा है। साथ ही वीडियो में कहता दिख रहा है कि, अभी आचार संहिता चल रही है। कोई नेतागिरी नहीं चलेगी। वीडियो वायरल होने के बाद जिले के एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है। दरअसल एएसआई का नाम सोमनाथ ठाकुर है, जो बीजापुर के सिटी कोतवाली में पदस्थ है। अचार संहिता को देखते हुए एसपी कार्यालय के पास चेकपोस्ट बनाया गया है, जहां इसकी नाइट ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं देर रात चेकपोस्ट पर जब वाहनें पहुंची तो एएसआई ने वाहनों को रुकवाया। उसमें बैठे लोगों से चैकिंग के नाम पर गाली-गलौच की। साथ ही आचार संहिता चल रही है, यहां महेश गागड़ा की भी नहीं चलेगी। नेतागिरी नहीं चलेगी। चलेगी तो सिर्फ पुलिस की, कहकर धमकाने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद जब मामला बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव के पास पहुंचा तो उन्होंने इसकी जांच करवाई। जिसमें तथ्य सही पाए गए। जिसके बाद एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया। एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि, ड्यूटी के दौरान शराब पीकर इस तरह की करतूत करना यह गलत है। मामला पता चलते ही कार्रवाई की गई है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …