- आर्म्स एक्ट के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार…
- थाना लुण्ड्रा पुलिस द्वारा मामले में की गई सख्त कार्यवाही…
- मामले में आरोपी के कजे से लोहे का गड़ासा किया गया जप्त…
अम्बिकापुर,23 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है, थाना लुण्ड्रा पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के मामले में विधिवत् कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कजे से एक लोहे का गड़ासा जप्त किया गया है।
मामले का विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 22/03/2024 को सउनि रामकरण राजवाड़े हमराह स्टॉफ के साथ देहात रवाना हुए थे, उसी दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला, कि ग्राम लुण्ड्रा के रैन बसेरा के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में एक लोहे का गड़ासा लेकर लहराकर आम रास्ते में राहगीरों का फल ठेला वालों को डरा-धमका रहा है। सूचना तस्दीकी हेतु मौके पर पहुंचे, मौके पर आरोपी ओमप्रकाश उर्फ लांगुड अपने हाथ में एक लोहे का धारदार गड़ासा को पकड़कर लहराकर लोगों को डराते-धमकाते पाया गया, जो उक्त गड़ासा को हमराह स्टॉफ की मदद से आरोपी के कजे से लेकर गवाहों के समक्ष नोटिस जारी कर गड़ासा रखने संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, जिसके द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। मौके पर आरोपी आरोपी ओमप्रकाश उर्फ लांगुड पिता बुधराम, उम्र 24 वर्ष, निवासी लुण्ड्रा, थाना लुण्ड्रा, जिला सरगुजा के विरूद्व 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। मामले में थाना लुण्ड्रा प्रधान आरक्षक जितेन्द्र भगत, आरक्षक रामप्रसाद लकड़ा इत्यादि सक्रिय रहे।