अम्बिकापुर,23 मार्च 2024 (घटती-घटना)।पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् ताबड़तोड़ आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की जा रही है। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरांत दिनांक 16 से 22 मार्च के मध्य जिले में कुल 14 मामलों में धारा 34(2), 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है, जो आरोपियों के कजे से कुल 319 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई है। आबकारी एक्ट के मामले में 22 मार्च को कुल 8 प्रकरण में कुल 141 लीटर अवैध महुआ शराब के विरूद्व कार्यवाही की गई है, इस प्रकार की कार्यवाही से निश्चित् रूप से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा। विगत् दिवस जिला अन्तर्गत थाना उदयपुर में 2 प्रकरण 7 अवैध महुआ शराब 7ली. जप्त, थाना गांधीनगर में 1 प्रकरण अवैध महुआ शराब 50 ली. जप्त, थाना धौरपुर में 1 प्रकरण अवैध महुआ 50 ली. जप्त, थाना कमलेश्वरपुर में 1 प्रकरण अवैध महुआ शराब 18ली. जप्त, थाना सीतापुर में 1 प्रकरण 10 ली अवैध महुआ शराब जप्त, थाना मणीपुर में 1 प्रकरण अवैध महुआ शराब साढ़े तीन ली. जप्त एवं चौकी रघुनाथपुर में 03ली. अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने के मामले में धारा 34(2), 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …