अंबिकापुर@सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए लोगों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी-

Share

संवाददाता –
अंबिकापुर,21 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांतिपूर्ण वातावरण माहौल कायम रखने के लिए शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है। इससे हो रहे सडक¸ दुर्घटनाओं को रोकी जा सकेगी। 21 मार्च को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में पुलिस टीम द्वारा आमजनों राहगीरों को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु हिदायत दी गई है। शहर के चौक-चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल का कड़ाई से पालन करने हेतु समझाईश दी गई, एवं ग्रीन सिग्नल होने पर ही सडक¸ पार करने की हिदायत दी गई। वाहन रोकने की स्थिति में चौक-चौराहों पर स्टॉप लाईन को क्रॉश न करने हेतु समझाईश दी गई। तथा अपने बायें साईड की सडक¸ खाली रखने हेतु भी हिदायत दी गई है, जिससे अन्य वाहन जो बायें तरफ रोड़ में जाना चाहते हैं वे आसानी से जा सकेंगे। सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु यातायात नियमों का पालन कराने हेतु अभियान निकट भविष्य में भी जारी रखे जाएगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply