Breaking News

अंबिकापुर@सत्ता बनाने और बिगाड़ने का ताकत रखता है पिछड़ा वर्ग,इसे मजबूत करेंःमंत्री अमरजीत भगत

Share

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

अंबिकापुर 27 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन बहुत ही धूमधाम के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर चौलेश्वर चन्द्राकर ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत बाबरा, लुन्ड्रा के विधायक डॉ प्रीतम राम जी थे। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता भी उपस्थित थे।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पिछड़ा वर्ग वह ताकत है जो सत्ता बनाने और बिगाड़ने का ताकत रखता है, पिछड़ा वर्ग मजबूत हो इस बात का हमें ध्यान रखना चाहिए । अब वह समय आ गया है कि अपने लिए उठ खड़े हो, अपने लिए ताली बजाओ, अपने लिए संघर्ष करो, अपने अधिकारों के लिए लड़ो, अपनी आवाज को बुलंद करो, साथ ही उन्होंने सभा में नारा भी लगवाया जो पिछड़ों की बात करेगा वही छत्तीसगढ़ पर राज करेगा उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सरकार में पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ सभी वर्गों के लिए बहुत अच्छा कार्य हो रहा है साथी भगत जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमें पांच लाख की जगह 1लाख ही बारदाना दे रही है वारदाना के मामले में केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ राज्य से सौतेला व्यवहार कर रही है जो उचित नहीं है। सभा की अध्यक्षता कर रहे पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर चौलेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि अब पिछड़ा वर्ग जाग चुका है, अब इसके अधिकारों का हनन कोई नहीं कर सकता प्रदेश में 54 प्रतिशत आबादी है मुख्यमंत्री की योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ पिछड़ा वर्ग के लोगों को ही मिल रहा है , प्रदेश की जनता को खुश हाल है अगर कोई पिछड़े वर्ग के अधिकारों का हनन करता है तो हम उसे ऐसा करने नहीं करने देंगे।
सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने कहा कि कहीं भी कोई भी पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकारों का हनन होता है तो तुरंत आयोग में शिकायत कीजिए, त्वरित कार्रवाई की जाएगी
सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत बाबरा ने कहा कांग्रेस के लिए पिछड़ा वर्ग की एकजुटता बहुत ही आवश्यक है और इस संभागीय सम्मेलन में इस अपार जनसमूह को देखते हुए हर्ष हो रहा है कि अब पिछड़ा वर्ग के लोग एकजुट हो चुके हैं साथ ही 18 वर्ष बाद हो रहे इस ऐतिहासिक सम्मेलन के लिए पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता एवं उनकी पूरी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि आज के सम्मेलन का मुख्य उद्देश पिछड़ा वर्ग के लोगों को एकजुट करते हुए संगठन का विस्तार करना है संगठन को पंचायत स्तर तक ले कर जाना है और एक सशक्त संगठन बनाना है ताकि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इसका लाभ मिल सके और पिछड़ा वर्ग के लोग भी पार्टी में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सके छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का बेहतर प्रचार-प्रसार हो और उनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो यह हम सभी लोगों को देखना है। सभा को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता लुंड्रा के विधायक डॉ प्रीतम राम पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल जायसवाल, प्रदेश सचिव इरफान सिद्धकी, प्रदेश महामंत्री नचिकेता जायसवाल, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के कोरिया के जिला अध्यक्ष अनिल जायसवाल, बलरामपुर के अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता सूरजपुर के अध्यक्ष तुलसी यादव जशपुर के महामंत्री शंशाक सोनी, गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल यादव, कर्मकार मंडल के सदस्य अनिल सिंह, बार रूम के अध्यक्ष प्रविन गुप्ता, सेवा दल के अध्यक्ष सिव प्रसाद अग्रहरी, जिला कांग्रेस के सचिव लालचंद यादव ने भी संबोधित किया। आज के इस कार्यक्रम में सभी जिलों से आए हुए समाज प्रमुखों का सम्मान भी किया गया तथा केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए महंगाई के ऊपर एक संगीतमय नाटक की प्रस्तुति भी की गई। सभा का सफल संचालन पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश सचिव कमल कांत साहू ने किया। आज की सभा में सभी जिला अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी के साथ साथ पार्षद दीपक मिश्रा एवं उनकी पूरी टीम मनीष दुबे एवं उनकी पूरी टीम निखिल गुप्ता एवं उनकी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे एवं अतिथियों को घड़ी चौक पर ऐतिहासिक स्वागत करते हुए राजीव भवन के अंदर तक लाया गया। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता के साथ-साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल जायसवाल, प्रदेश सचिव इरफान सिद्धकी महामंत्री नचिकेता जायसवाल,सिव अग्रहरी दीपक मिश्रा मनीष गुप्ता ईश्वर सोनी बदरुद्दीन इराकी राजकुमार सोनी अवधेश गुप्ता आदि लोग सक्रिय रहे, कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पिछड़े वर्ग के लोग उपस्थित रहे अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply