जांजगीर/चांपा¸,18 मार्च २०२४ (ए)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एफ एसटी, एसएसटी की टीम गठित एक्शन मोड पर आ गई है। अवैध रूप से रुपए ले जाने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। वाहन चेकिंग के दौरान एफ एसटी, की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 7 लाख 95 हजार रुपये जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक खोखरा गांव का रहने वाला अमित कुमार थवाईत कार में कैश लेकर जा रहा था। कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर टीम ने नगद जब्त कर लिया। जिसके बाद कैश जीएसटी विभाग को भेजा दिया गया है। ये कार्रवाई बनारी में की गई है।
