Breaking News

रायपुर@आयुष्मान को 1200 करोड़ रुपये नहीं मिले तो कई अस्पताल बंद हो जायेंगे

Share


रायपुर,17 मार्च 2024 (ए)।
राज्य में सरकारी स्कीम से आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने वाले निजी अस्पतालों के लगभग 1200 करोड़ अटक गए हैं। विधानसभा की आचार संहिता के पहले ही प्राइवेट अस्पतालों का भुगतान रोक दिया गया था।पिछले महीने करीब 250 करोड़ का भुगतान किया गया, लेकिन किसी अस्पताल को 20 तो किसी 50 हजार तक ही पेमेंट हुए। करीब 10’2 दिनों के भीतर पूरा बजट बंट गया। इस बीच अस्पतालों का बैलेंस फिर 12 सौ करोड़ के आस-पास पहुंच गया। लंबे समय से भुगतान अटकने से रायपुर-बिलासपुर में छोटे और मंझोले अस्पताल बंद होने लगे हैं। शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर कहा- तुरंत भुगतान की व्यवस्था नहीं हुई तो कई अस्पताल बंद हो जाएंगे।आयुष्मान और डा. खूबचंद बघेल योजना के तहत फ्री इलाज का सिस्टम पिछले साल अगस्त सितंबर से ही गड़बड़ा गया है। नर्सिंग होम संचालकों से कहा गया था कि चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले भुगतान कर दिया जाएगा। ऐसा नहीं हुआ। चुनाव के बाद आचार संहिता हटने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया।इस बीच क्लेम की राशि करीब 12 सौ करोड़ रुपए हो गई। अस्पताल संचालकों की ओर से दबाव बनाने पर करीब ढाई सौ करोड़ का भुगतान किया गया। ये पैसे सभी अस्पतालों को बांटे गए। आश्वासन दिया गया था कि बाकी पेंडिंग का भी भुगतान जल्द कर दिया जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply