कोरबा,@नवनिर्मित पुल से क्षेत्र में खुलेंगे विकास के नए द्वार : उपमुख्यमंत्री श्री साव

Share

कोरबा, 16 मार्च 2024 (घटती-घटना)। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, मंत्री लोक निर्माण,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,विधि एवं विधायी कार्य व नगरीय प्रशासन विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव, विशिष्ट अतिथि सुश्री सरोज पांडेय राज्यसभा सांसद ने आज करतला विकासखंड के ग्राम मदवानी-कछार-तराईमार-कुदमुरा मार्ग में छिंदई नदी में लगभग 17 करोड़ 17 लाख की राशि से बने उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर दिनेश नाग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आमनागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री साव सहित अन्य अतिथियों ने छाीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने क्षेत्रवासियों को लोकार्पण कार्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने से विकास के नए द्वार खुल गए हैं। वर्षों से इस नदी में पुल की मांग थी जो अब पूरी हो गई है। इससे आसपास के अनेक गाँव जुड़ गए हैं। एक दूसरे से सम्पर्क भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि यह पुल आवागमन का पुल होने के साथ ही विकास का भी पुल है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश को लगातार विकास की राह पर ले जा रहे हैं। उनकी अगुवाई में भारत हर क्षेत्र में शक्तिशाली एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ हुआ है। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी शत प्रतिशत पूरी हो रही है। प्रदेश में सरकार के गठन होने के साथ ही विकास कार्य प्रारंभ हो गए है। मुख्यमंत्री द्वारा पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में कमजोर परिवार के लोगो के लिए 18 लाख पक्के मकान निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी । 12 लाख से अधिक किसानों को 3716 करोड़ रुपये प्रदान किया गया। खरीफ वर्ष 2023-24 में किसानों से उनकी उपज का 3100 रुपये प्रति मि्ंटल समर्थन मूल्य की दर से एवं 21 मि्ंटल प्रति एकड़ धान खरीदी किया गया। इस वर्ष तेंदूपाा संग्राहको से 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपाा की खरीदी की जाएगी। साथ ही उन्हें चरण पादुका जैसी अन्य योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में आगे भी निरंतर कार्य किए जायेंगे। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने क्षेत्रवासियों की मांग पर मदवानी कुदमुरा मार्ग की सड़क चौड़ीकरण, रामपुर बेहरचुआ नोनदरहा मार्ग में पक्की सड़क निर्माण एवं मदवानी पंचायत में आवश्यकतानुसार हैण्डपंप लगाने का कार्य जल्द शुरू कराने की बात भी कही। इस दौरान राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने ग्रामीणों को पुल के लोकार्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर विकास कार्य में जुटी हुई है एवं आगे भी विकास के काम जारी रहेंगे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply