राजधानी में पुलिस के परिजन भी असुरक्षित
रायपुर,16 मार्च 2024(ए)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुंडे-बदमाश के हौसले बुलंद होते जा रहे है। आए दिन कई गंभीर आपराधिक मामले हो रहे हैं। शहर के सड़कों पर अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उनके अंदर थोड़ा भी पुलिस-प्रशासन का डर नहीं है। इतना ही नहीं लोगों की जान माल की सुरक्षा करने वाले पुलिस कमिर्यों के परिवार भी अपने आप को असुरिक्षत महसूस करने लगे हैं। पुलिस के सख्त तेवर अपनाने के बाद भी अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और वे वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार राजधानी रायपुर में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। यह वारदात किसी और के साथ नहीं बल्कि पुलिस विभाग में पदस्थ डीएसपी की मां के साथ हुई।
राजधानी के पॉश इलाके में बड़ी वारदात
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर पदस्थ अधिकारी की 72 वर्षीय मां सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इसी दौरान शहर के पॉश इलाकों में से एक शंकर नगर की चौपाटी के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है।