- जिले में धारा 144 लागू, सभा, रैली एवं जुलूस हेतु अनुमति आवश्यक
- दिव्यांगजन और 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा
कोरिया,16 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जिला निर्वाचन एवं दण्डाधिकारी विनय कुमार लंगेह ने आदेश जारी प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु 16 मार्च 2024 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा किये जाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया की छाीसगढ़ में 3 चरण में चुनाव संपादित किए जायेंगे जिसमे से तीसरे चरण 07 मई को कोरबा लोकसभा क्षेत्र मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इसी कड़ी में अधिसूचना के प्रकाशन के लिए अंतिम तिथि 12 अप्रैल, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, नामांकन पत्रों की संविक्षा की अंतिम 20 अप्रैल, नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल, मतगणना की तिथि 04 जून निर्धारित की गई है।