झारखण्ड में होटलों में रटाये गए उत्तर
पटना,16 मार्च 2024। बीपीएससी टीचर एग्जाम में पेपर लीक कराने वाले रैकेट और सॉल्वर गैंग का खुलासा हो गया है। इसके लिए हजारीबाग में जाल बिछाई गई थी। बिहार पुलिस ने झारखंड पुलिस की मदद से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि 5 से 15 लाख रुपये में बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र बेचे गए थे।
झारखण्ड के हजारीबाग
में बैठकर हुई तैयारी
बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आई है। बीपीएससी टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम में पेपर लीक और सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पता चला है कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली के लिए जालसाजों ने झारखंड के हजारीबाग में बैठकर तैयारी की थी। ये रैकेट हजारीबाग से संचालित हो रहा था। इसका खुलासा बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू), बिहार पुलिस और झारखंड पुलिस के ज्वांयट ऑपरेशन में हुआ है। हजारीबाग से गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सरकारी अफसरों की
मिलीभगत उजागर
सबसे चौंकाने वाली बात यह कि इस रैकेट के संचालन में बिहार सरकार के कई अफसरों की संलिप्तता के सबूत मिल रहे हैं। बिहार के एक वरिष्ठ अधिकारी के नेमप्लेट की एक गाड़ी भी हजारीबाग में जब्त की गई है। होटल से पुलिस हेल्थ विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी का बोर्ड लगा स्कॉर्पियो भीजब्त की है।
होटल में रखकर रटवाए थे उत्तर
पुलिस की जांच में पता चला है कि गैंग ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से 5 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक लिए थे और उन्हें परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराया था। उनके उत्तर भी सॉल्व कराए गए थे। ऐसे करीब 400 से भी ज्यादा अभ्यर्थियों को हजारीबाग में अलग-अलग बैंम्ेट हॉल और होटल में रखकर प्रश्नों के उत्तर रटवाए गए थे।
रात भर हजारीबाग में केएच तलाशती रही पुलिस
हजारीबाग के केएच (कोहिनूर बैंम्ेट) में सॉल्वर गैंग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है इसकी सूचना बिहार पुलिस को गुरुवार रात को मिली। सूचना मिलते ही बिहार पुलिस और आईपीएस की टीम हरकत में आ गई। ईओयू रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई गई। इसके बाद पुलिस पूरी रात तक केएच को तलाशते रही। सुबह साढ़े 6 बजे पुलिस की टीम इसे डिकोड कर पाई और शहर के बैंम्ेट हॉल कोहिनूर में रेड की।