बैकुण्ठपुर 26 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। शाखा अधिकारी की हुई पदों की पदोन्नती बने सहायक कुलसचिव, पदोन्नत के बाद हुआ स्थानांतरण सहयोगी ने दी विदाई, विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कोरिया जिले में स्थित स्व. डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया में के. डी. नागपुरे, शाखा अधिकारी का पदोन्नति सहायक कुलसचिव के पद पर पदस्थ किए गए, श्री नागपुरे पदोन्नति के पश्चात इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में सेवा देंगे। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे अधिष्ठाता डॉ. डी. के. गुप्ता सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. एन. के. मिश्रा, डॉ. एस. के. घृतलहरे, डॉ. संदीप नवरंग, डॉ. सुनिधी मिश्रा, डॉ. चित्रलेखा श्याम, अंकुर गुप्ता, घनश्याम पटेल सहित के. पी.पाण्डे, के.पी. नामदेव, नीतिन यादव, श्री बुलसाय, श्रीमती पूनम सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र, कोरिया के वैज्ञानिक बोबडे सहित टेकाम, अमरजीत आदि उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ विभाजन के पूर्व से ही श्री नागपुरे जी जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के अधिन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, बिलासपुर से अपनी सेवा प्रारंभ कर कुलसचिव कार्यालय, राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अम्बिकापुर एवं कृषि विज्ञान केंद्र, कोरिया जैसे अनेकों शासकीय संस्थानो में अपनी सेवायें दे चुके हैं। अधिष्ठाता द्वारा अध्यक्षीय उदबोधन में श्री नागपुरे जी के कार्यकाल की सराहना करते हुये उनके उज्जवल भविष्य, बेहतर स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिये शुभकामनाएं दिए।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …