- तत्कालीन नजूल अधिकारी नीलम टोप्पो जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोंडागांव को मंत्रालय वापस बुलाया गया
- मामला सरगुजा के बहुचर्चित शासकीय भूमि गबन से जुड़ा हुआ,बंशु लोहार सहित आठ को बनाया गया है आरोपी…
-भूपेन्द्र सिंह –
अंबिकापुर 16 मार्च 2024(घटती-घटना)। शहर के बहुचर्चित जमीन गबन में तत्कालीन नजूल अधिकारी नीलम टोप्पो, राजस्व निरीक्षक नारायण सिंह और नजूल रीडर अजय तिवारी की अग्रिम जमानत याचिका न्यायालय ने खारिज कर दी है। इन तीनों शासकीय सेवकों ने प्रक्रियाओं का पालन करते हुए जमीन से जुड़े प्रकरण के निराकरण का दावा करते हुए न्यायालय के समक्ष अधिवक्ता के माध्यम से अग्रिम जमानत याचिका प्रस्तुत की थी। अपराध की प्रकृति को देखते हुए न्यायालय ने अग्रिम जमानत याचिका को निरस्त कर दिया है। 15 मार्च को अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पंचम अपर सत्र न्यायाधीश ने कहा कि मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के द्वारा विचारणीय है, किंतु पंजीबद्ध अपराध की प्रकृति गंभीर एवं अजमानतीय है, जिसके लिये आजीवन कारावास तक के दण्ड का प्रावधान है। केस डायरी में संलग्न दस्तावेजों से यह परिलक्षित है कि आपराधिक षड़यंत्र कर शासकीय दस्तावेजों में कूटरचना कर अविधिक रूप से बहुमूल्य शासकीय भूमि का अवैध अंतरण एवं विक्रय किये जाने के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य संग्रहण किया गया है। प्रारंभिक जांच में आवेदक/ अभियुक्तगण को शासकीय सेवक के रूप में पदीय कर्तव्य के निर्वहन के विपरीत अवैधानिक रूप से उपरोक्त आपराधिक षड़यंत्र में संलिप्त रहने के संबंध में साक्ष्य संग्रहित है। प्रकरण में विवेचना प्रारंभिक स्तर पर है एवं साक्ष्य संग्रहण किया जाना शेष है। आवेदक/अभियुक्तगण से भी व्यक्तिगत रूप से साक्ष्य संग्रहण की आवश्यकता होना परिलक्षित है। ऐसे में आरोपित अपराध की गंभीर प्रकृति, संग्रहित साक्ष्य एवं प्रकरण की उपरोक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आवेदक/ अभियुक्तगण नारायण सिंह, नीलम टोप्पो एवं अजय कुमार तिवारी की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत आवेदन अंतर्गत धारा 438 दप्रसं स्वीकार करने योग्य यह उपयुक्त मामला दर्शित नहीं होता है, अतः आवेदक/अभियुक्तगण द्वारा प्रस्तुत उपरोक्त अग्रिम जमानत आवेदन अंतर्गत धारा-438 दप्रसं अस्वीकार कर निरस्त किया जाता है।
गौरतलब है कि तहसीलदार (नजूल) अंबिकापुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अंबिकापुर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार नमनाकला, अंबिकापुर स्थित शासकीय नजूल भू-खण्ड क्रमांक 243/1 रकबा 1.710 हे. (4.22 एकड़) भूमि सरगुजा सेटलमेंट मे गोचर मद की भूमि है, जिसे अनियमित पट्टा और विधिक प्रावधानों के विपरीत अनावेदक बंसू द्वारा अपने नाम पर कराते हुये उक्त शासकीय नजूल भूमि में से कई व्यक्तियों को विक्रय कर दिया गया है। जिसमें अनावेदक सतीश शर्मा,सन्मोगर वारियर, अभिषेक नागदेव, शेखर अग्रवाल, सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, अनुषा नागदेव, महेश कुमार केडिया और दिनेश कुमार शामिल हैं। इससे शासन को शासकीय भूमि की क्षति हुई है। प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर न्यायालय द्वारा प्रकरण को छग भू राजस्व संहिता की धारा 50 के तहत पुनरीक्षण में ग्राहय कर सुनवाई किया जा रहा है। इस प्रकरण की कलेक्टर कोर्ट में 14 मार्च को हुई सुनवाई के बाद अगली सुनवाई की तिथि 21 मार्च 2024 को बुलाई गई है।
4 एकड़ गोचर मद की भूमि को राजस्व के अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा भूमाफियों से सांठगांठ कर बंसू के नाम दर्ज कराया,मामले में प्रशासन व पुलिस की कार्यवाही
उल्लेखनीय है कि राजमोहनी देवी भवन के पीछे स्थित लगभग सवा 4 एकड़ गोचर मद की भूमि को राजस्व के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भूमाफियों से सांठगांठ कर बंसू आ.भटकुल के नाम दर्ज करा कौडि़यों के दाम पर बेचे जाने के मामले में प्रशासन के साथ-साथ पुलिस ने भी कार्यवाही शुरू कर कर दी है। प्रशासन की शिकायत पर गांधीनगर थाना में 12 मार्च 2024 को आरआई नारायण सिंह आ. रामविशाल सिंह 57 वर्ष निवासी गंगापुरखुर्द, अंबिकापुर, आरआई राहुल सिंह प्रतापपुर नाका, अंबिकापुर, तात्कालिन नजूल अधिकारी नीलम टोप्पो आ. स्व. करलूस टोप्पो 54 वर्ष (सीईओ जिला पंचायत कोंडागांव) व नजूल रीडर अजय तिवारी आ. कमलकांत तिवारी 51 वर्ष निवासी चोपड़ापारा अंबिकापुर के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया। गांधीनगर पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 127/2024 अंतर्गत धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
नीलम टोप्पो वापस मंत्रालय, अविनाश भोई कोंडागांव के नए सीईओ
सामान्य प्रशासन विभाग ने आज एक आदेश निकालते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जिसमे अविनाश भोई को सीईओ जिला पंचायत कोण्डागांव, निर्भय कुमार साहू को अपर कलेक्टर कबीरधाम और नीलम टोप्पो को मंत्रालय नया रायपुर में आगामी आदेश तक पदस्थ किया है। सरगुजा जिले में बहुचर्चित जमीन घोटाले में कोंडागांव के सीईओ नीलम टोप्पो जो अंबिकापुर में तात्कालीन नजूल अधिकारी के पद पर पदस्थ थे का नाम आने के बाद आज उन्हें मंत्रालय वापस बुला लिया गया है। बता दें बेशकीमती शासकीय जमीन घोटाले में उनके द्वारा लगाया गया अग्रिम जमानत याचिका भी कोर्ट से खारिज हो गया है।