सूरजपुर,@जन्मदिन पर प्राथमिक व माध्यमिक शाला महगवाँ में किया गया न्योता भोजन का आयोजन

Share

सूरजपुर,15 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के मार्गदर्शन में विकासखंड सूरजपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महगंवा में चंद्रबेस सिसोदिया (जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर) के पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय में न्योता भोजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लता बेक (सहायक संचालक) एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप चंद्राकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पोर्ते, खंड स्त्रोत समन्वयक मनोज मंडल, रुद्रेश प्रसाद बेसिन, देवेंद्र कुमार साहू , विकास श्रीवास्तव, सूरज सोनी, संदीप बहेरा, अजित गुप्ता तथा डुमरिया संकुल के संकुल समन्वय शिवचंद साहू उपस्थित रहे।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंद्राकर जी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए न्योता भोजन के बारे में कहा कि छाीसगढ़ की स्कूलों में प्रधानमंत्री कौशल शक्ति योजना के अंतर्गत सभी स्कूलों में न्योता भोजन योजना लागू करने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया है न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है तथा अपने उद्बोधन में जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की तथा सभी को इस प्रकार के कार्यक्रम करने के लिए आग्रह किया। इस न्योता भोजन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने हाथों से बच्चों के थाली में फल, पूरी, सजी इत्यादि परोस कर स्वयं बच्चों के साथ भोजन किया।
इस कार्यक्रम में नवापारा संकुल समन्वय बालेश्वर प्रसाद साहू, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महगवाँ के प्रधान पाठक मेरी प्रकिस्ता कुजूर, शिक्षिका शशि कला लकड़ा, शिक्षक रवि बाबू कौशिक, शासकीय प्राथमिक शाला महगवाँ से शिक्षिका प्रीति पटेल, एवं हेमलता साहू तथा दोनों विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply