लुण्ड्रा,@लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र में भूमिपूजन कार्यक्रम

Share

लुण्ड्रा,15 मार्च 2024 (घटती-घटना)। बेलदगी से मुड़ापारा रोड, रामनगर से लुकुम घुटरा रोड, भकुरा से मेन रोड तक, अजीरमा कला से मांझा बेवरा रोड, डकई से डकई बेवरा रोड, बांसा से कोरवा पारा रोड, सखौली से बांधपारा रोड, चंगोरी रोड, चिरगा बहेरापारा से कोरवा पारा रोड, मेन रोड महोरा से धमना पारा रोड, कोरन्धा से परसा पारा रोड का भूमिपूजन किया जिसमें लुण्ड्रा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह , धौरपुर अध्यक्ष वैभव सिंह, पदाधिकारी सतीश जैसवाल, देवनारायण यादव, सुनील यादव, दिलेश्वर पैंकरा, सुनील तिवारी, रूपेश गुप्ता एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे , आने वाले समय में और भी सभी सड़कों की स्वीकृति एवं कार्य पूर्ण कराने की बात को कहा गया।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply