Breaking News

शाजापुर@लोगों ने माइनिंग अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Share


शाजापुर,14 मार्च 2024 (ए)।
मध्य प्रदेश के शाजापुर में अवैध उत्खनन रोकने गए माइनिंग अफसर की गाड़ी पर पथराव हो गया। ग्रामीणों ने अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना में एक ग्रामीण घायल हो गया। ग्रामीणों के विरोध और पथराव करने पर सरकारी गाडç¸यां क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं सूचना पर एसडीएम, एसडीओपी सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके के लिए रवाना हुई है।
जानकारी के अनुसार, जिला खनिज अधिकारी शाजापुर आरिफ खान पुलिस लाइन से अतिरिक्त रिजर्व फोर्स के साथ अवैध उत्खनन की सूचना पर पोकलेन मशीन जब्त करने मोहम्मदपुर मछनई के पास नदी क्षेत्र में पहुंचे थे। जहां पहुंचते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ठेकेदार के प्राइवेट गुंडे लेकर अफसर बंद पड़ी पोकलेन मशीन को जबरन जब्त करने आए है।


अवैध उत्खनन में संलग्न लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और माइनिंग अधिकारी की गाड़ी इस पथराव में क्षतिग्रस्त हुई है। ग्रामीणों ने खुद वीडियो बनाए और उसमें विरोध दर्ज कराते हुए दिख रहे हैं कि माइनिंग का ठेका लेने वाले ठेकेदार के गुंडों के साथ गलत तरीके से बंद मशीन पकड़ने आए है। दोनों ओर से पत्थरबाजी में एक कंजर समाज के युवक को भी आंख के ऊपर गंभीर चोट आई है। घायल का नाम अभी अफसरों के पास भी नहीं है।


वहीं सूचना पर शुजालपुर प्रभारी एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह, एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल, कालापीपल पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा सहित अमला व अतिरिक्त पुलिस बल भी गांव के लिए रवाना किया गया है। बताया जा रहा है खनिज विभाग का दल बिना स्थानीय प्रशासनिक अमले, लोकल पुलिस प्रशासन को सूचना दिए वहां बिना तैयारी के कार्रवाई करने के लिए पहुंचा था।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply