ठेकेदार व एसडीओ के बातचीत का ऑडियो जमकर हो रहा है वायरल
लखनपुर,14 मार्च 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुसु व चांदो में आदिवासी समग्र विकास के तहत चबूतरा निर्माण का काम पूरा होने के बाद सत्यापन के एवज में जनपद एसडीओ द्वारा ठेकेदार से 2 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही थी। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विदीत हो कि लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुसु व चांदो में ठेकेदार मुकेश यादव के द्वारा दो चबुतरे का निर्माण कराया गया है। जब ठेकेदार ने पेमेंट कराने के लिए फोन किया तो उससे राशि की मांग की गई। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि घटती-घटना नहीं करता है। ज्ञात हो कि सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुसु व चांदो में ठेकेदार द्वारा आदिवासी समग्र विकास के तहत 2 चबुतरे का निर्माण कराया गया है। निर्माण कार्य की स्वीकृत राशि डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की थी। निर्माण कार्य ठेकेदार मुकेश द्वारा कराया गया है। दोनों चबूतरे का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
ठेकेदार ने निर्माण कार्य का सत्यापन और पेमेंट के लिए जनपद कार्यालय लखनपुर में पदस्थ एसडीओ दिलीप मिंज को फोन लगाया। ठेकेदार ने कहा कि सर ढलाई का काम पूरा हो चुका है। इस पर एसडीओ ने कहा कि कहां मिलोगे। आज ही माप कर लेते हैं, निर्माण कार्य कितने का है। जब ठेकेदार ने कहा कि डेढ़-डेढ़ लाख रुपए का है तो एसीडीओ ने 2 प्रतिशत कमीशन की व्यवस्था करने की बात कही। ठेकेदार व एसडीओ के बीच हुई बातचीत का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अभी आधा कमीशन तो देना ही पड़ेगा
वायरल ऑडियो के अनुसार बातचीत के क्रम में एसडीओ ने ठेकेदार से 2 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। जब ठेकेदार ने कहा कि सर पेमेंट आने के बाद ही कर पाऊंगा। इस पर एसडीओ ने कहा कि ऐसा नहीं होगा। कम से कम आधा कमीशन तो देना ही पड़ेगा।
ठेकेदार व एसडीओ के बीच बात-चीत का मुख्य अंश…
ठेकेदार-हां सर प्रणाम, बोल रहा था कि ढलाई कंपलीट हो गया है।
एसडीओ- वहीं सोच रहा था कि फोन क्यों नहीं कर रहे।
ठेकेदार- जी, कल लगाया होता सर, थोड़ा सा फंस गया था, इसलिए नहीं लगा पाया।
एसडीओ- कहां मिलोगे, आज माप लेता हूं।
ठेकेदार- सर ठीक है न माप लीजिए, 11 तारीख को मेरे यहां शादी है, सर पेमेंट आ जाता तो काम हो जाता।
एसडीओ- कितने का है।
ठेकेदार- डेढ़-डेढ लाख का है।
एसडीओ- तैयार रखना जितना होता है 2 प्रतिशत
ठेकेदार- सर, पैसा आने के बाद कर देता।
एसडीओ – नहीं कम से कम आधा तो लूंगा।
ठेकेदार- ठीक है न सर आइये, कर दूंगा।