Breaking News

अंबिकापुर@शासकीय कार्यों के निर्वहन और आम जन की समस्याओं के निराकरण में कोताही बर्दाश्त नहीं – कलेक्टर

Share

मुख्यमंत्री साय की प्रशासनिक कसावट की मंशा कलेक्टर ने अधिकारियों के समक्ष रखी

अंबिकापुर,14 मार्च 2024 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में गत दिवस हुई कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों के परिपालन हेतु कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने गुरुवार को समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री श्री साय की प्रशासनिक कसावट पर मंशा से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री श्री साय के दिए निर्देशों का उल्लेख करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जनसेवक हैं। अपना काम अनुशासन और ईमानदारी से करें। अपने कार्य व्यवहार में संवेदनशीलता रखें। शासकीय कार्यों और योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने में किसी तरह की कोताही ना बरतें। आम जन से बेहतर संपर्क रखते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों तक पहुंच पर फीडबैक लेते रहें जिससे प्रशासन को आइना दिखता रहे और जनहित के अनुरूप काम किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यालयीन समय का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी समय पर अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें जिससे किसानों, महिलाओं, अन्य आमजनों को अपनी समस्याओं के निराकरण में किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को समय पर राशि अवश्य मिल जाए। इसके लिए बैंकों को प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों पर असंतुष्टि जताते हुए कहा कि यह योजना हर व्यक्ति को पेयजल की मूलभूत सुविधा उपलध कराने के लिए संचालित की जा रही है। इसका क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो, विभाग यह सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने बैठक में आगामी लोकसभा निर्वाचन को पूर्व की भांति शांतिपूर्ण संपन्न कराने अधिकारियों को निर्देश दिए। पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के हित में नौ विभागों की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और लोगों को लाभ दिलाने कहा। इसके साथ ही राज्य शासन की अभिनव पहल न्योता भोज को बढ़ावा देने अधिकारियों से अपील की जिससे बच्चों को अच्छा आहार मिलता रहे। उन्होंने राजस्व विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्या का निराकरण करना हमारा कर्तव्य है। अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा से निभाएं और संवेदनशीलता के साथ आमजनों के आवेदनों का निराकरण करें। कार्यों में लापरवाही और कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री एएल ध्रुव सहित समस्त एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply