अंबिकापुर,@6 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,14 मार्च 2024 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को साढे 6 किलो गांजा के साथ महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पिठ्ठू बैग में गांजा रखकर बेचने के लिए प्रतिक्षा बस स्टैंड के पास ग्राहक की तलाश कर रही थी। जत गांजे की कीमत 1.30 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने महिला के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार ने बताया कि गुरुवार की सुबह मुखबिर से जानकारी मिली की प्रतिक्षा बस स्टैंड के पास एक महिला गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है। सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में लिया गया। महिला पिठ्ठू बैग में भूरे रंगे के प्लास्टिक टेप में लपेट कर 7 पैकेट गांजा रखी थी। जिसका वजन 6 किलो 500 ग्राम था। जिसे पुलिस ने जत किया है। जत गांजे की कीमत 1.30 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी महिला तनुजा ठाकुर उम्र 50 वर्ष निवासी हरिपुर चौक खडग़वां थाना प्रतापपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में आरक्षक दीनदयाल सिंह, महिला आरक्षक सरस्वति सिंह, शांति लकड़ा शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply