सुरजपुर,13 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश नंदिनी साहू के आश्वासन के पश्चात धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। उल्लेखनीय है की जिला पंचायत के अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन सिंह मरावी , उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े एवं सदस्यों सयुक्त हस्ताक्षर युक्त , जिला पंचायत सी ई ओ को ज्ञापन सौंप जिला पंचायत निधि अनुमोदित कार्य योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दिलाए जाने की मांग की गई थी । मांग पूर्ण न होने की स्थिति में में लेकर धरने पर बैठने की चेतावनी दी गई थी। जिसको लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर पर बैठ गए थे । जिला पंचायत सदस्यों की मांग थी की विकास निधि एवं 15 वां विा योजना जिला पंचायत निधि) के अनुमोदित कार्ययोजना (वर्ष शासकीय स्वीकृती प्रदान करने में 2022-23 एवं 2023-24) अनुरूप कार्यों को अकारण विलम्ब/रोक लगाया जा रहा है, जिसके कारण क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हो रहा है, एवं हम समस्त जिला पंचायत सदस्यगणों को अपमानित होना पड़ रहा है। समस्त कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृती आदेश तथा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी हो कार्यों का बकाया अंतिम किश्त का भुगतान कराए जाने की मांग कर रहे थे । लगभग दो घंटे तक चले धरना प्रदर्शन को जिला पंचायत की सी ई ओ के अधिसूचना के पूर्व सभी मांगे पूर्ण कराए जाने के आश्वासन के पश्चात समाप्त कर दिया गया।इस दौरान अध्यक्ष शिव भजन राज कुमारी सिंह मरावी उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े के साथ बिहारी कुलदीप, दुर्गा सारथी, सुहागवती, अनीता प्रदीप राजवाड़े, उषा सिंह सहित अन्य शामिल थे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …