चंडीगढ़,12 मार्च 2024 (ए)। हरियाणा की सियासत में मंगलवार को बड़ा फेरबदल हुआ। नायब सैनी ने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस शपथ समारोह में दिलचस्प यह है कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी के चार विधायक मौजूद रहे। यह चौटाला के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा के नए सीएम नायब सैनी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री के साथ सूबे के अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हरियाणा की सियासत में मंगलवार को बड़ा फेरबदल हुआ. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया है. निर्दलीय विधायक बीजेपी के समर्थन में आगे आए हैं. इसके साथ ही बीजेपी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन टूटना तय है. कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हुए मतभेदों की वजह से ये गठबंधन टूट रहा है.
खट्टर के बाद हिमंत विश्व सरमा ने कही इस्तीफा देने की बात
हिमंत विश्व सरमा ने इस्तीफे की बात मचा बवाल
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद हिमंत विश्व सरमा ने इस्तीफा देने की बात कहकर तहलका मचा दिया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि अगर राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के लिए आवेदन नहीं करने वाले किसी व्यक्ति को नागरिकता मिल जाती है तो वह इस्तीफा देने वाले पहले व्यक्ति होंगे।