अंबिकापुर,@स्कूटी रैली के माध्यम से महिलाओं को जागरूक कर नारी सशक्तिकरण की ओर किये जा रहे प्रयासों की दी गई जानकारी

Share

अंबिकापुर,11 मार्च 2024 (घटती-घटना)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला जनजागरूकता अभियान के तहत सरगुजा पुलिस द्वारा सोमवार को रक्षित केंद्र से महिला पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। स्कूटी रैली के माध्यम से नारी सशक्तिकरण की दिशा में सरगुजा पुलिस द्वारा किये गए प्रयासों की जानकारी दी गई। स्कूटी रैली रक्षित केंद्र से निकलकर स्कूल रोड होते हुए महामाया चौक पहुंची, उसके बाद स्कूटी रैली महामाया चौक से आगे बढक¸र संगम चौक होते हुए घड़ी चौक यातायात कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। स्कूटी रैली के माध्यम से नवयुवक, नवयुवतियों को हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलने की समझाइश दी गई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित स्कूटी रैली का प्रतिनिधित्व रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत ने किया एवं सरगुजा पुलिस के महिला अधिकारियों, कर्मचारियों कों शुभकामनाएं देकर बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।


Share

Check Also

मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं

Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …

Leave a Reply