Breaking News

बिलासपुर@एएसपी के तबादलों पर पीएचक्यू ने दायर किया कैविएट

Share


बिलासपुर,10 मार्च, 2024 (ए)।
प्रदेश में 6 मार्च को किए गए 76 एडिशनल एसपी के तबादलों को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने हाईकोर्ट में कैविएट दायर किया है। छत्तीसगढ़ गठन के बाद यह पहली बार किन्ही तबादलों को लेकर सरकार ने कैविएट लगाया है।
कैविएट लगाने का आशय यह है कि तबादलों से प्रभावित कोई भी अधिकारी, कर्मचारी स्टे आर्डर की याचिका लगाए तो कोर्ट दूसरे पक्ष की भी दलील सुनेगा।


पुलिस निरीक्षक के ट्रांसफर आदेश पर हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है। दरअसल पुरानी बस्ती, मंगल बाजार, भिलाई निवासी तपेश्वर नेताम, जिला-दुर्ग में पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ थे। दिनांक 15 फरवरी 2024 को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रायपुर द्वारा एक आदेश जारी कर तपेश्वर नेताम का स्थानांतरण जिला-दुर्ग से जिला-धमतरी कर दिया गया।
गृह जिले के आधार पर हुआ था तबादला
उक्त स्थानांतरण आदेश से क्षुब्ध होकर तपेश्वर नेताम द्वारा हाईकोर्ट अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय एवं गीता देबनाथ के माध्यम से हाईकोर्ट बिलासपुर के समक्ष रिट याचिका दायर की गई। हाईकोर्ट के समक्ष यह तर्क प्रस्तुत किया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के तहत याचिकाकर्ता तपेश्वर नेताम का गृह जिला-दुर्ग में पदस्थापना के आधार पर उनका स्थानांतरण जिला-धमतरी किया गया है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर/पटना@ पूर्व कोरिया भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहरलाल गुप्ता के नेतृत्व में नगर पंचायत पटना के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने की प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात

Share @ पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं के विस्तार की रखी मांग,स्वास्थ्य मंत्री ने …

Leave a Reply