अंबिकापुर@1 लाख 33 हजार रुपए उठाइगिरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,10 मार्च 2024 (घटती-घटना)।1 लाख 33 हजार रुपए उठाइगिरी के मामले में सीतापुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस के अनुसार मनीष गुप्ता सीतापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह 1 फरवारी को 3 लाख 33 हजार रुपए सहकारी बैंक सीतापुर में जमा करने गया था। बैंक में भीड़ ज्यादा होने के कारण रुपए जमा नहीं हो पाया था। इस लिए वह स्कूटी के डिक्की में रुपए रखकर घर वापस जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अपने चाचा के घर कुछ देर के लिए रूका था। इसके बाद मनीष घर जाकर देखा तो स्कूटी के डिक्की में रखे रुपए में से 1 लाख 33 हजार रुपए नहीं थे। वह मामले की रिपोर्ट 6 फरवारी को सीतापुर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने धमेन्द्र नट उम्र 42 वर्ष निवासी झकड़पुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वज रुपए उठाइगिरी करने की बात स्वीकार की। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से 8 हजार रुपए भी बरामद किया है। कार्रवाई में थाना सीतापुर से सहायक उप निरीक्षक नोहर साय मिंज, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, आरक्षक आलोक गुप्ता, धनकेश्वर यादव, पंकज देवांगन शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply