सुरजपुर, 09 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत-भैयाथान की ग्राम पंचायत पहाड़अमोरनी के सारासोर में कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के तहत सामूहिक स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। महाशिवरात्री के अवसर पर उक्त दार्शनिक स्थल में विशाल मेले का आयेाजन प्रतिवर्ष होता है। मेले के आयोजन पश्चात उक्त स्थल पर अत्यधिक मात्रा मे सुखा कचरा प्लास्टिक, कागज इत्यादि का खुले में बिखरे पड़े होते है। सामूहिक स्वच्छता श्रमदान में समस्त फैले सूखे कचरे को एकत्रित कर स्वेच्छाग्राहियों के माध्यम से पृथककरण हेतु एस.आर.एल.एम. शेड तक पहुंचाया गया। जहां इसके सुरक्षित निपटान हेतु प्रक्रिया किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर द्वारा मंदिर समिति के समस्त सदस्यों को भविष्य में लगने वाले मेले में दुकानदारों को स्वयं का डस्टबिन रखने पर ही दुकान लगाने की अनुमति प्रदान किये जाने और मंदिर समिति को साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये कार्यक्रम में जनपद सदस्य, जनप्रतिनिधि तथा एस.डी.एम.,तहसीलदार,सी.ओ. जनपद एवं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा भैयाथान एवं जिला सलाहकार, विकासखण्ड, कलस्टर समन्वयक स्व.भा.मि.ग्रा. ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, पंच स्वच्छाग्रही एवं ग्रामीण जन तथा मंदिर समिति के सदस्य उपस्थिति थें।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …