अंबिकापुर,09 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा अपराधों के निराकरण मे त्वरित कार्रवाई के साथ साथ किसी आपात स्थिति मे पुलिस बल द्वारा आमनागरिकों कों आवश्यक सुविधा दिलाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस को 21 फरवारी को रात्रि करीब 11 बजे रायगढ़ रोड स्थित ग्राम बेलकोटा में दो ट्रको के आपस मे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने एवं वाहन चालकों के वाहन में फसे होने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन चालकों कों सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर चिकित्सा सुविधा उपलध कराई गयी थी, मामले मे एसडीआरएफ टीम से नगर सैनिक सुनिल केरकेट्टा, प्रकाश चंद टोप्पो, दिलीप सिंह, शांति एल लकड़ा, जगदीश प्रसाद, सुखदेव राम, चालक नारेन्द्र सिंह ने रेस्क्यू मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उक्त मामले मे त्वरित कार्यवाही करने के फलस्वरूप एसडीआरएफ टीम कों नगद 700 रुपये एवं प्रशस्ती पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। थाना दरिमा के अपराध धारा 376, 354, 350 एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 8 में मामले के आरोपी को पुलिस टीम के सतत प्रयास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, मामले में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक आशीष कुमार सिंह, आरक्षक राजकुमार जायसवाल, भूपेंद्र सिंह, सोहन राजवाड़े, अखिलेश यादव कि त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप अधिकारियों कर्मचारियों को नगद 600 रूपये एवं प्रशस्ती पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यालयीन कार्यों मे उत्कृष्टता का परिचय देने वाले सहायक उप निरीक्षक (एम) विवेक शुक्ला, प्रधान आरक्षक धीरज गुप्ता, उमाशंकर पाण्डेय, आरक्षक भरत लाल वर्मन, अजय प्रताप सिंह, अजय यादव कों उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप नगद 1200 रुपये एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को भविष्य में भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …