रायपुर@तुलसी कौशिक बनाए गए सीएम विष्णुदेव साय के निज सहायक

Share


रायपुर,09 मार्च 2024(ए)।
राज्य शासन ने तुलसी कौशिक को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निज सहायक नियुक्त किया है, जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है। बता दें कि तुलसी कौशिक जशपुर के कांसाबेल के रहने वाले हैं, जो मुख्यमंत्री विष्णुदेव के साथ सालों से जुड़े हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply