लखनपुर@आधार लिंक करने के नाम पर महिला से 15000 की ठगी

Share

लखनपुर, 09 मार्च 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांदो स्थित चॉइस सेंटर में आधार लिंक कराने को लेकर महिला के साथ दो लोगों के द्वारा 15000 रूपए ठगी करने का मामला सामने आया है वही पीडि़त महिला ने लखनपुर थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक सोमारी पति राजकुमार उम्र लगभग 40 वर्ष ग्राम कुसु बरपारा निवासी जो तुनगुरि निवासी पप्पू यादव और महिला गुड्डी के साथ ग्राम चांदो चॉइस सेंटर में आधार लिंक कराने पहुंची थी। चॉइस सेंटर में पीडि़त महिला सोमारी का अंगूठा लगवा कर उसे लखनपुर भेज दिया गया इसके बाद पप्पू यादव ने गुड्डी नाम की महिला को सोमारी पति राजकुमार बनाकर रू.15000 चॉइस सेंटर से ले लिया। तत्पश्चात महिला प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए लखनपुर ग्रामीण बैंक पैसे निकालने पहुंची जहां ?25000 का विड्रोल भरा गया खाते में 10000 होने की बात बैंक कर्मचारियों के द्वारा कहीं गई इसके बाद महिला को रू.15000 ठगी का एहसास हुआ। पप्पू यादव और महिला से पीडि़त महिला सोमारी और उसके रिश्तेदार पैसा मांगने पहुंचे तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें भगा दिया गया। पीडि़त महिला सोमारी ने लखनपुर थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया है। पीडि़त महिला और उसके रिश्तेदारों को फोन लगाकर मारपीट की धमकी दी जा रही है। इस मामले में और लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply