अंबिकापुर, 09 मार्च 2024 (घटती-घटना)। भारतीय जानता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजऱ अपनी तैयारियों को तेज़ी से अमलीज़ामा पहनाने में जुट गई है । इसी कड़ी में भाजपा के सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों की बैठक बीते गुरुवार को संकल्प भवन भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में आहूत की गई थी।
भारतीय जानता पार्टी अपने घोषणा पत्र में शामिल सभी बिंदुओं को एक एक करके पूर्ण कर रही है, यही सुशासन और मोदी की गारंटी है, उपरोक्त वक्तव्य के साथ भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने बैठक में कहा कि पहले कांग्रेस सरकार ने केवल भ्रष्टाचार किया जबकि प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को दस वर्ष हो गये , और इन वर्षों में भाजपा सरकार ने देश में चहुँमुखी विकास और जनकल्याण के कार्य करके अनेक उपलçधयों से देश का माथा गर्व से ऊँचा किया है।
इस अवसर पर सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक सोमेश पांडेय ने कहा कि पिछली लोक सभा चुनाव में जानता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताते हुए तीन सौ तीन सीटों पर भाजपा को विजयी दिलाई , इस बार के चुनाव में पूर्णरूपेण से जानता का आशीर्वाद हमारे साथ है इसलिए हम सब को चार सौ पार का लक्ष्य ले कर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने के लिए कार्य करना है । इस अवसर पर भाजपा जि़ला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने चुनावी रणनीति पर मार्गदर्शन दे कर समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से कमर कस कर चुनाव मैदान में उतरने के लिए आह्वान किया, तथा उन्हें सघन जन संपर्क और जन संवाद करने को कहा।उन्होंने कहा कि छाीसगढ़ में सभी ग्यारह सीट हम जीतेंगे और उसमें सरगुजा से जीत का रिकॉर्ड बना कर फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में हम अपना सर्वोच्च योगदान देंगे।
आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अभिषेक शर्मा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी में कोई रहना नहीं चाहता, यह पार्टी अब लुप्त होने के कगार पर है, डूबती कांग्रेस की नैया पर अब जानता को भरोसा नहीं रहा, इसलिए हमें अब सीना ठोक कर जानता की सेवा के लिए जानता के बीच उतरना है, और भाजपा प्रत्याशियों को जीतना है। कार्यक्रम पश्चात आभार प्रदर्शन प्रशांत त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में रविंद्र तिवारी उमेश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल प्रवीण अग्रवाल कैलाश मिश्रा अरूणा सिंह प्रमोद दुबे, आशीष गर्ग, अजय सिंह बबलू, दुर्गा शंकर दास, प्रदीप शर्मा, राज बहादुर शास्त्री, शैलू सिंह, अभिषेक सिंह, विनोद दुबे, अरुण केशरी, तजिंदर सिंह सहित मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …