अंबिकापुर@ज्वेलरी दुकान में चोरी,10 लाख जेवरात पार,जांच में जुटी पुलिस

Share


अंबिकापुर,09 मार्च 2024 (घटती-घटना)। प्रतापपुर में शुक्रवार की रात ज्वेलरी दुकान में चोरों ने धावा बोला। उन्होंने पहले तो दुकान के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा, फिर करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। चोरों की किस्मत खराब निकली कि जाते-जाते उनकी तस्वीर ज्वेलरी दुकान के सामने स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस अब आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।
प्रतापपुर निवासी नंदलाल सोनी की घर के सामने वाले हिस्से में प्रकाश ज्वेलर्स व बर्तन की दुकान है। शुक्रवार की रात संचालक दुकान बंद कर घर में सोने चला गया था। सुबह नगर में घूमने निकले लोगों ने जब दुकान के शटर का कुछ हिस्सा ऊपर उठा देखा तो संचालक को सूचना दी। खबर मिलते ही दुकान संचालक तत्काल घर से बाहर निकला। जब वह शटर उठाकर दुकान के भीतर गया तो वहां का नजारा हैरान करने वाला था। कांच के काउंटर टूटे हुए थे, सीसीटीवी कैमरा भी फूटा था। जब उसने काउंटर व आलमारी में रखे जेवरों की जांच की तो करीब 10 लाख रुपए के जेवर गायब थे। इसकी सूचना दुकान संचालक ने प्रतापपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। पुलिस ने जब प्रकाश ज्वेलर्स के सामने स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो देर रात झोला लिए हुए 4 युवक दुकान से बाहर निकलते दिखाई दिए। हालांकि उनका चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। इधर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है। लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बीच शहर के दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply