रायपुर,08 मार्च 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ को एक और वंदेभारत ट्रेन मिलने जा रही है। इस समय नागपुर से बिलासपुर तक एक वंदेभारत पूरी सफलता के साथ चल रही है। आज प्राप्त सूचनानुसार दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस दुर्ग से विशाखापट्टनम तक चलने वाली है। इसे 12 मार्च को हरी झंडी दिखाई जाएगी। रेलवे के कमर्शियल डिपार्टमेंट ने अपने टीटीई विंग को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए स्टाफ रिजर्व करने कहा गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह वंदेभारत एक्सप्रेस स्लीपर कोच वाली होगी या परंपरागत सिटिंग और चेयरकार वाली होगी।
छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम के लिए यात्रियों की अधिकता और कम समय में सफर की सुविधा की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह एक्सप्रेस शुरू करने का फैसला किया है। इस समय कोरबा से विशाखापट्टनम के लिए ओवर नाइट लिंक एक्स्प्रेस के साथ पुरी, भगत की कोठी, समता एक्स्प्रेस जैसी ट्रेने उपलब्ध है। एक दो दिन में वंदेभारत एक्सप्रेस की विस्तृत समय सारिणी जारी कर दी जाएगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …