अंबिकापुर@वृद्ध से 1.30 लाख रुपए उठाइगिरी किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को लिया प्रोडक्शन वारंट पर

Share


अंबिकापुर,08 मार्च 2024 (घटती-घटना)। होटल में नाश्ता करने के दौरान वृद्ध 1.30 लाख रुपए उठाइगिरी का शिकार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को एमपी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। यहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस के अनुसार रामधनी राम चौधरी उम्र 72 वर्ष वह सेवानिवृत शिक्षक है और गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरी तिलंगापारा का रहने वाला है। 13 जनवरी 2023 को रामधनी अंबिकापुर स्थित स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से चेक के माध्यम से 1.30 लाख रुपए निकाला था। उक्त रुपए को अपने बैग में रखा था। घर जाते समय गांधी चौक स्थित वेलकम होटल में नाश्ता करने के लिए बैठा था और रुपयों से भरे बैग को बगल में कुर्सी पर रखा था। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर रुपयों से भरे बैग उठा लिया और वहां से भाग गया था। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी थी। पुलिस ने होटल से आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त किया था। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली की एमपी के सीधी जेल में बंद संजय सिसोदिया उम्र 40 वर्ष निवासी भोलगढ़ थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। जिसे पुलिस ने सीधी जेल से प्रोडक्यान वारंट पर लेकर आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply