सुरजपुर@सहायक व्यय प्रेक्षक,लेखा टीम,वीडियो अनुश्रवण दल,वीडियो निगरानी दल, उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

Share

सुरजपुर,07 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर (नोडल प्रशिक्षण) श्रीमती कमलेश नंदनी साहू एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के नोडल अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तन्त्र के अंर्तगत आने वाले सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, विडियो अनुश्रवण दल, वीडियो निगरानी दल, उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में अनिल कुमार बारी जिला कोषालय अधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर विनोद कुमार साहू सहायक प्राध्यापक द्वारा सभी टीमों के कार्य एवं दायित्वों को विस्तार से अवगत कराया गया। सभी टीमों के द्वारा किये जाने वाले कार्यों एवं निर्धारित प्रपत्रों को भरने संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया। अन्त में प्रशिक्षण दलों के प्रभारी अधिकारियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान भी किया गया।
साथ ही उमेश सिंह आयाम सहायक प्रोग्रामर, जिला निर्वाचन कार्यालय सूरजपुर एवं मोहितेश्वर साहू ई.डी.एम. द्वारा उक्त संबंधित टीमों को ईएसएमएस एप्प एवं सी विजिल एप्प के संचालन हेतु उनके कार्य एवं उारदायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया।सी विजिल एप्प एक उपभोक्ता अनुकूल एंड्रॉइड एप्लिकेशन है जिसे संचालित करना आसान है, जिसका उपयोग उपचुनाव, विधानसभा, संसदीय निर्वाचनों की अधिसूचनाओं की तारीख से उल्लंघनों की रिपोर्टिंग के लिए किया जा सकता है। इस एप्प की विशिष्टता यह है कि यह केवल लाइव फोटो, वीडियो और एप्प के भीतर से ऑटो लोकेशन ही कैप्चर करता है ताकि फ्लाइंग स्म्ॉड को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!