सीतापुर@लुटेरों ने बुजुर्ग दंपति पर किया जानलेवा हमला

Share


पति की मौत के बाद रुपए लेकर हुए फरार
सीतापुर,07 मार्च 2024 (घटती-घटना)। ग्राम गेरसा चेचडांड़ में बुधवार की रात को लूट की नीयत से अज्ञात लुटेरों ने घर में सो रहे बुजुर्ग दंपति पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी की स्थिति गंभीर है। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने घर में रखा लगभग 4 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गेरसा चेचडांड़ निवासी 70 वर्षीय किशुन राम व इसकी पत्नी 65 वर्षीय सुकवारो बाई बुधवार की रात को घर में सो रहे थे। देर रात को इनके घर में अज्ञात लुटेरों घुसकर सो रहे दंपति पर ईंट से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस दौरान लुटेरों ने घर में रखे करीब 4 लाख रूपय लेकर फरार हो गए। साल भर पूर्व हाथी के हमले में मृतक के बेटे राजेश की मौत हो गई थी। वन विभाग द्वारा वृद्ध दंपçा को मुआवजा राशि 5 लाख 75 हजार रुपए दिया गया था। जिसे बैंक से निकालकर कर सारा पैसा किशुन अपने घर में रखा था। इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि लूट की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में जानकर लोगों के शामिल होने की शंका है। जिसके आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। दंपति शराब पीने के आदि थे। यह अक्सर घर में शराब बनाकर पीते थे और लोगों को पिलाते थे। इस दौरान शराब के नशे में दोनों के बीच अक्सर विवाद भी होता था। कुछ दिन पूर्व शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ था और गुस्से में महिला सारे रुपए लेकर पड़ोसी के यहां चली गई थी। जिसे पड़ोसी द्वारा समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया था।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply