रायपुर@ईडी की टीम ने ठिकानों से बरामद किए 1.20 करोड़

Share


रायपुर,06 मार्च 2024 (ए)।
महादेव सट्टा ऐप औऱ लोट्स 365 ऐप से जुड़े देश भर में फैले आरोपियों के ठिकानों पर रायपुर ईडी की टीम दबिश देकर धरपकड़ कर रही है। महादेव सट्टा ऐप केस में रायपुर ईडी की टीम ने पुणे के कात्रज में छापा मारा है। इस दौरान लोटस 365 ऐप से जुड़े लोगों के ठिकानों से 1.20 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। वहीं 5 आरोपियों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम उन्हें लेकर रायपुर लौट रही है।
महादेव सट्टा ऐप केस में ईडी ने मनी लॉन्डि्रंग और लेन-देन के आरोप में कोलकाता से सूरज चौखानी को गिरफ्तार किया था। वहीं ऐप के मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा की भोपाल से गिरफ्तारी हुई थी। तलरेजा पर महादेव ऐप से जुड़े लोटस 365 सट्टा ऐप के मुख्य संचालनकर्ता होने का भी आरोप है।महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी ने गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे है।


डीएमएफ घोटाले को लेकर उसलापुर में जनपद पंचायत के सीईओ राधेश्याम मिर्झा के मकान में ईडी ने कुछ दिन पहले छापामार कार्रवाई के बाद महादेव एप को लेकर बिलासपुर में एक कारोबारी के घर में दबिश दी है।अयोध्या नगर स्थित टायर व्यवसायी के मकानों पर ईडी की छापेमारी मंगलवार को दिनभर चली। ईडी टीम के साथ सीआरपीएफ की टीम मंगलवार सुबह दुलानी हाउस पहुंची। यहां एक कैंपस में दुलानी परिवार के तीन मकान एक साथ हैं।
इन मकानों में बीते वर्षों में किये गए ट्रांजेक्शन, अचल संपत्ति व घर में मिले दस्तावेजों की ईडी ने जांच की। कुछ दस्तावेज भी वे अपने साथ ले गए हैं। हालांकि इस छापे से क्या हासिल हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। दुलानी परिवार के कई व्यवसाय हैं। शहर में उनकी टायरों की एक होलसेल दुकान भी है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही ईडी की एक टीम ने उसलापुर में जनपद पंचायत के सीईओ राधेश्याम मिर्झा के तीन मंजिला मकान पर छापा मारा था। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी कोरबा जिले के डीएमएफ फंड में हुई गड़बड़ी की जांच के सिलसिले में की गई थी। दुलानी परिवार के यहां छापे को महादेव सट्टा ऐप से जुड़ा बताया गया है। हालांकि ईडी की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply