अंबिकापुर@राजस्व निरीक्षक विभागीय परीक्षा 2023- 2024 में धांधली का आरोप

Share

अंबिकापुर,06 मार्च 2024 (घटती-घटना)। राजस्व पटवारी संघ छाीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर राजस्व निरीक्षक विभागीय परीक्षा 2023- 2024 में धांधली किए जाने का आरोप लगा उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए उक्त परीक्षा निरस्त कर पुन: पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित किए जाने की मांग की है। राजस्व पटवारी संघ ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख छाीसगढ़ संचालक भू अभिलेख के द्वारा, राज्य में पदस्थ पटवारी की राजस्व निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा हेतु परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 किया गया था। इस परीक्षा का परिणाम 29 फरवरी 2024 को घोषित किया गया। जिसमें बहुत सी अनियमिता देखने को मिली है। आरोप लगाया गया है भाई, भतीजावाद का जमकर खेल चला, चहेते, संबंधियों का चयन कर लिया गया। आरोप है कि कांकेर जिले से दो सगे भाइयों का चयन हुआ, इसी प्रकार बिलासपुर में भाई- बहन व जीजा का एक साथ चयन हुआ, जिला महेंद्रगढ़ से पति- पत्नी का चयन होना और अकेले सरगुजा संभाग से ही लगभग 45 प्रतिशत का चयन होना सवाल खड़े करता है। आरोप लगाया गया है कि परीक्षा के एक दिन पहले रायपुर के एक होटल में चहेते पटवारियो को बुलाकर प्रश्न पत्र बांटे गए थे। संघ ने कहा है कि इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए प्रदेश के समस्त पटवारी में घोर निराशा है। इस प्रकार छाीसगढ़ में पेपर लीक की घटनाएं होती रही तो मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों का भविष्य अंधेरे में रहेगा। जिस तरह छाीसगढ़ में सीजीपीएससी में हुए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करा रहे हैं, उसी प्रकार राजस्व विभाग के द्वारा लिए गए विभागीय परीक्षा में उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के ऊपर कठोर कार्रवाई करते हुए परीक्षा निरस्त कर पुन:पारदर्शिता के साथ परीक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए ।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply