प्रतापपुर@वन अधिकार पट्टा मांग को लेकर ग्राम ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष से लगाई गुहार

Share

-संवाददाता-
प्रतापपुर,05 मार्च 2024(घटती-घटना)।
वन अधिकार पटटा उन लोगो को देने का प्रवधान है जो कई पीढि़यों वन भुमि पर काबिज हो अपनी जिविका चला रहे है लेकिन प्रतापपुर तहसील के ग्राम पंचायत दवनकरा के कई ग्रामीणों को पटटा नहीं मिल सका है उनहोंने पटटा दिलाने जनपद अधयक्ष जगत लाल आयाम से गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है यहाँ के बलि राम सिह विशवनाथ अमर साय अच्छे लाल ने अधयक्ष को बताया की हम लोग ग्राम दवनकरा के रहने वाले हैं हमारे पूर्वज 70 80 वर्षों से देउरगढ़ा मे वन भुमि पर काबिज है 2021-22 वन अधिकार मान्यता पत्र के तहत अनुविभागिय अधिकारी कार्यालय प्रतापपुर में फार्म जमा किए थे लेकिन चार-पांच वर्ष जाने के भी बात आज तक हमें वन अधिकार मान्यता पत्र प्राप्त नहीं हुआ कई बार हम लोगों ने तहसील एसडीएम व कलेक्टर ऑफिस का चक्कर लगा चुके हैं आवेदन लेने के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने अनुविभागीय अधिकारी से बात कर उक्त आवेदन पर शीघ्र कार्रवाई करने हेतु कहा है इस दौरान नवीन जायसवाल संजीव श्रीवास्तव सुरेश केराम रामसुख साहिलय अनिल सिह अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply