लखनपुर@रिश्तेदार के यहां घूमने आई 18 वर्षीय युवती लापता

Share

  • संवाददाता –
    लखनपुर,05 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
    बलरामपुर जिला के वाडफनगर से सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केवरी में रिश्तेदार के यहां घूमने आई 18 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। गुमसुदगी दर्ज करते हुए लखनपुर पुलिस युवती के खोजबीन में जुटी है। 5 मार्च दिन मंगलवार को परिवारजनों से मिली जानकारी के मुताबिक कुमारी पूजा दास पिता संतोष दास उम्र 18 वर्ष कुर्कीडांड थाना वाडफनगर निवासी युवती ग्राम केवरी अपने रिश्तेदार के यहां घूमने आई हुई थी। 7 फरवरी की रात 10:00 बजे घर से बिन बताएं पूजा दास कहीं चली गई रिश्तेदार सहित परिजनों द्वारा युवती की खोजबीन की गई परंतु युवती का कुछ पता नहीं चला 19 फरवरी को लखनपुर थाना पहुंच गुम इंसान कायम करने आवेदन दिया गया। लखनपुर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवती के खोजबीन में जुटी है। लगभग एक माह होने जा रहा परंतु युवती का कुछ पता नहीं चल रहा है।वही परिजनों ने लोगों से अपील की है कि युवती के बारे में जानकारी होने पर तत्काल अपने नजदीकी थाना सहित लखनपुर थाने को सूचित करें वही पता बताने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा परिजनो ने की है।

Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply