अंबिकापुर@बाल चित्रकारों ने दिया अद्भुतकल्पना शीलता का परिचय

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,05 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
    प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 फरवारी को स्थानीय गांधी स्टेडियम में इप्टा की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका परिणाम घोषित किया गया है। इस प्रतियोगिता में चार वर्गों में लगभग 15 सौ बच्चों ने हिस्सा लिया था। इसमें प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के साथ सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इस प्रकार संपूर्ण प्रतियोगिता में कुल 77 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। आशा निकुंज दिव्यांग स्कूल से पधारे सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता के वर्ग 4 में- 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चों में प्रथम स्थान तेजस सिंह कक्षा 11वीं विवेकानंद विद्या निकेतन, ऐश्वर्या सिंह कक्षा 11वीं द्वितीय ओरिएंटल पçलक स्कूल, प्रिंस प्रजापति 12वीं तृतीय कार्मेल स्कूल रहे। वर्ग 3 में- कक्षा 7वीं ,8वीं तथा 9 वीं के बच्चे रहे ,जिनमें प्रथम स्थान पर कार्मेल स्कूल की रियांशी अग्रवाल कक्षा नवमी , द्वितीय स्थान पर होली क्रॉस स्कूल की अक्षिता डबराल कक्षा 9 वीं, तृतीय स्थान पर होली क्रॉस स्कूल के अभिज्ञान पांडेय कक्षा 9 वीं रहे। वर्ग 2 में – पहले स्थान पर नैना पटेल कक्षा छठवीं कार्मल स्कूल, दूसरे स्थान पर सूफिया सिद्दीकी कक्षा पांच वीं होली क्रॉस स्कूल, तीसरे स्थान पर आदिता पांडेय कक्षा छठ वीं होली क्रॉस स्कूल रही। इसी प्रकार वर्ग एक में- पार्थ सोनी कक्षा दूसरी होली क्रॉस स्कूल पहले स्थान, आरोही सिन्हा कक्षा तीसरी कार्मल स्कूल दूसरे स्थान, अंगद यादव कक्षा तीसरी नेहरू कॉन्वेंट तीसरे स्थान पर रहे। उपरोक्त के अतिरिक्त कल 65 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए। इप्टा के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय ने कहा कि यह आयोजन पिछले 35 साल से चली आ रही है। यह अंचल की सबसे बड़ी सार्वजनिक चित्रकला प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में बच्चों को किसी तरह का विषय नहीं दिया जाता। उन्हें कल्पना की उड़ान उडऩे दी जाती है। वह अपनी कल्पना के हिसाब से जिस तरह से समाज को देखते हैं, उसी तरह से चित्र बनाते हैं। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने नाटकों के माध्यम से जन चेतना जगाने में अग्रणी संस्था रही है।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply