सूरजपुर@चावल की खराब गुणवत्ता पर नाराज हुए प्रभारी खाद्य मंत्री

Share

  • संवाददाता –
    सूरजपुर, 04 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
    जिले के प्रभारी व खाद्य मंत्री दयाल दास बधेल का एक्शन मोड समीक्षा बैठक के बाद अचानक पहुंचे एफसीआई नान गोदाम वहां पर रखे चावल शक्कर चना की मलिटी को देखा चावल में ज्यादा टूट होने से नाराज हुए मंत्री कुछ चावल को अपने साथ ले गए लैब में जांच कराने की बात कही मंत्री जी के इस एक्शन से एफ सी आई व नागरिक आपूर्ति विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply