अंबिकापुर@मां पानी लेकर घर लौटी तो आग से जल रही थी मासूम बेटी,इलाज के दौरान मौत

Share


अंबिकापुर, 01 मार्च 2024 (घटती-घटना)। मां पानी लेकर घर लौटी तो 3 वर्षीय बेटी आग से जल रही थी। इसे देख उसके होश उड़ गए। वह किसी तरह आग बुझाई और उसे इलाज के लिए बलंगी अस्पताल ले गई। यहां चिकित्सकों ने मासूम की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुमन पिता संजय पाल उम्र 3 वर्ष ग्राम जोगयानी थाना रघुनाथनगर की रहने वाली थी। इसकी मां पूनम गुरुवार की शाम को खाना बनने के लिए चुल्हा जलाई थी। इसके बाद बेटी सुमन को घर के बाहर खेलने के लिए बोलकर पानी लेने चली गई। पानी लेकर वापस लौटी तो बेटी घर के अंदर आग से जल रही थी। वह किसी तरह आग बुझाई और पड़ोसियों की मदद से उसे इलाज के लिए बलंगी अस्पताल ले गई। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए वाड्रफनगर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से भी उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply