बैकुण्ठपुर,@सर्व आदिवासी समाज के साथ छग आदिवासी कांग्रेस ने कलेक्टर ने नाम सौंपा ज्ञापन

Share

आदिवासी युवती के लिए की गई न्याय सहित उसके इलाज की मांग
बैकुण्ठपुर,29 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में सर्व आदिवासी समाज जिला कोरिया ने 29 फरवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपा जिसमे जिले की एक आदिवासी युवती के साथ हुए अनाचार सहित उसके साथ हुई बर्बरता के लिए न्याय की मांग की गई। वहीं पीडि़त युवती के साथ हुए अन्याय मामले में यह भी मांग की गई की तत्कालीन जांच अधिकारी विवेचना अधिकारी पुलिस के ऊपर भी कार्यवाही की जाए वहीं पीडि़त युवती के पूर्व के बयान विलोपित कर पुनः बयान लिया जाए क्योंकि पीडि़त युवती के हस्ताक्षर फर्जी होने का संदेह है।
सर्व आदिवासी समाज ने कलेक्टर कोरिया से यह भी मांग की है की युवती के साथ हुए अनाचार मामले में उसे एसिड जैसे ज्वलनशील पदार्थ से जलाया भी गया है वहीं जिसके बाद उसके इलाज में भी कोताही बरती गई और उसका समुचित इलाज जिला चिकित्सालय में नहीं किया गया उसे डिस्चार्ज कर दिया गया जिसके बाद से ही युवती की हालत गंभीर बनी हुई थी और फिलहाल उसका इलाज रायपुर के कालड़ा हॉस्पिटल में चल रहा है जहां इलाज का खर्च काफी ज्यादा आने का अनुमान है। इलाज का खर्च डीएमएफ मद से दिए जाने की मांग भी धरना प्रदर्शन उपरांत सौंपे गए ज्ञापन में की गई है। पूरे मामले में सर्व आदिवासी समाज ने यह आरोप भी लगाया हैं की युवती का इलाज समय पर किया गया होता तो उसकी स्थिति आज जैसी गंभीर नहीं होती। सर्व आदिवासी समाज के आहवान को छाीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस का भी साथ मिला जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने आहवान में अपनी ताकत झोंककर इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply