जिले के 75 परीक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षाएं 18 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल
अंबिकापुर, 29 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। हायर सेकण्डरी की परीक्षाएं 01 मार्च से 23 मार्च तक एवं हाईस्कूल की परीक्षाएं 02 मार्च से 21 मार्च तक प्रातः 09.०० बजे से 12.15 तक आयोजित की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कुल 18577 छात्र.छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे जिसमें से हायर सेकण्डरी परीक्षा में कुल 9992 विद्यार्थी एवं हाई स्कूल परीक्षा में कुल 8585 विद्यार्थी शामिल होंगे। इस हेतु जिले में कुल 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा हेतु गोपनीय सामग्री को ले जाते समय उपस्थित रहने हेतु कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। वहीं परीक्षा में नकल एवं अनैतिक कार्यों आदि साधनों के उपयोग में अंकुश लगाने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। उड़नदस्ता दल के प्रभारी अधिकारी प्रत्येक दिवस परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट डिप्टी कलेक्टर श्री देवसिंह उईके एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी को उपलध कराएंगे।